कुलभूषण जाधव मामले 17 जुलाई को आएगा फैसला, आईसीजे में सुनवाई पूरी
स्थानीय भू-भौतिकीविद प्रोफेसर जॉन रूंडले के अनुसार भूकंप के कारण दक्षिण में स्थित रिडग्रेस्ट में महत्वपूर्ण नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रमुख जनसंख्या केंद्रों से बहुत दूर भूकंप आया था। क्षेत्रीय अस्पताल में सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार वह लगभग दो दर्जन घटनाओं पर काम कर रही है, जिसमें मामूली चोटों से लेकर आग लगने तक की चिकित्सा सहायता शामिल है।
22 जुलाई को होगी डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की मुलाकात कैलिफोर्निया के गवर्नर ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज के प्रवक्ता ब्रैड अलेक्जेंडर के अनुसार बचाव दल रिडग्रेस्ट इलाके में सहायता करने पहुंच चुके हैं। यहां पर कई इमारतों में आग लग गई थी। उन्होंने कहा कि आने वाले में समय क्षेत्र में और अधिक भूकंप आ सकते हैं। शहर के मेयर, पैगी ब्रीडेन ने बताया कि शहर में आपातकाल की स्थिति भी घोषित कर दी गई है। ब्रीडेन ने कहा कि कुछ लोग इमारतों से गिरने वाली वस्तुओं से टकरा गए थे और गैस लाइनें टूट गई थीं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी मिल चुकी है। सभी जगह पर स्थिति नियंत्रण में है।
विश्व से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..