एक दिन में 17 झूठे वादे करते हैं ट्रंप
अमरीका के वाशिंगटन पोस्ट ने इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट साझा किया था, जिसमें दावा किया गया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दिन में 17 झूठे वादे और भ्रामक प्रचार करते हैं। रिपोर्ट में ट्रंप के बीते दो सालों के कार्यकाल में बोले गए झूठा का भी हिसाब था। इसके मुताबिक ट्रंप ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में अब तक 8,158 बार झूठे और गुमराह करने वाले वादे कर चुके हैं।
ट्रंप-इमरान मीटिंग: कश्मीर विवाद पर अमरीकी राष्ट्रपति ने की पहल, कहा- मध्यस्थता के लिए तैयार
फैक्ट चेकर के आंकड़ें
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रंप ने पहले वर्ष हर दिन औसतन 6 बार गुमराह करने वाले दावे किए जबकि दूसरे वर्ष में यह संख्या बढ़कर 16.5 (लगभग17) हो गई जो कि पहले वर्ष की अपेक्षा तीन गुणा ज्यादा है। आपको बता दें कि अमरीका की वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र ने फैक्ट चेकर के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक अपनी रिपोर्ट पेश की थी।
82 दिनों के आंकड़े शामिल नहीं
फैक्ट चेकर रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में सबसे अधिक 6 हजार से अधिक हैरान करने वाले दावे किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सबके अलावा अन्य मामलों में डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 899 बार झूठे और भ्रामक वादे किए हैं। बता दें कि रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ट्रंप ने जो भी झूठे और भ्रामक वादे किए हैं उनमें से उनके कार्यकाल के 82 दिनों के आंकड़े शामिल नहीं हैं क्योंकि इतने दिनों तक वे गोल्फ खेलने में व्यस्त थे।
तस्वीरों में देखें, कैसी रही इमरान और ट्रंप की मुलाकात
रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप ने आव्रजन नीति पर सबसे ज्यादा झूठे वादे किए।
मुद्दा | कितने झूठे वादे |
आव्रजन | 1433 |
विदेश नीति | 900 |
व्यापार | 854 |
अर्थव्यवस्था | 790 |
नौकरियां | 755 |
अन्य मामले | 899 |