अमरीका

डेविड बर्नहार्ट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अमरीका के नए गृहमंत्री होंगे

सीनेट अगर मंजूरी देती है, तो वह रयान जिंके का स्थान लेंगे, जिन्होंने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था

Feb 05, 2019 / 01:46 pm

Mohit Saxena

डेविड बर्नहार्ट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अमरीका के नए गृहमंत्री होंगे

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृह मंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित करेंगे। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि डेविड जब से आए हैं उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट अगर डेविड (49) के नाम की मंजूरी देती है, तो वह रयान जिंके का स्थान लेंगे, जिन्होंने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था।
अनैतिक कार्यों को उजागर करने का आग्रह

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल 2017 में एजेंसी के उप मंत्री के लिए डेविड को नामित किया था और सीनेट ने कुछ महीनों बाद उनकी पुष्टि कर दी थी। वहीं, ट्रंप के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पर्यावरण संगठन ‘फ्रेंड्स ऑफ द अर्थ’ ने सीनेट से जीवाश्म ईंधन लॉबिस्ट के रूप में डेविड बर्नहार्ट द्वारा किए गए कई अनैतिक कार्यों को उजागर करने का आग्रह किया है। संगठन ने एक बयान में कहा कि सीनेट को डेविड का नाम खारिज कर देना चाहिए क्योंकि वह निस्संदेह अपने जीवाश्म ईंधन उद्योगों के मित्रों को अमरीकी नागरिकों और हमारे पर्यावरण के ऊपर रखेंगे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / America / डेविड बर्नहार्ट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अमरीका के नए गृहमंत्री होंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.