इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अमरीका में कोरोना को मात देने के लिए एक डोज वाली वैक्सीन तैयार की गई है। साथ ही ये दावा भी किया गया है कि ये वैक्सीन 66 फीसदी प्रभावी है।
पेट्रोल-डीजल के बाद अब ट्रेन के किराए में भी हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने के पीछे बताया ये तर्क
भारत की कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) समेत दुनिया के तमाम देशों में फिलहाल दो डोज वाली वैक्सीन कोरोना से लड़ने के लिए दी जा रही है।
भारत की कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) समेत दुनिया के तमाम देशों में फिलहाल दो डोज वाली वैक्सीन कोरोना से लड़ने के लिए दी जा रही है।
इस बीच ऐसी भी वैक्सीन आ गई है, जो सिर्फ एक डोज में ही काम कर देगी। यह वैक्सीन तैयार की है जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) ने। कंपनी का दावा है कि एक डोज ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पर्याप्त है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के स्वतंत्र सलाहकार शुक्रवार को चर्चा करने वाले हैं, जिसके आधार पर इसके उपयोग की कुछ दिनों के अंदर अनुमति दी जा सकती है।
एफडीए ने किया ये दावा
एफडीए के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोविड-19 के मध्यम से गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है।
एफडीए के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोविड-19 के मध्यम से गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है।
एफडीए ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस टीके की दो के बजाय सिर्फ एक खुराक देने की जरूरत होगी और यह उपयोग के लिए सुरक्षित है। अमरीका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से एफडीए बस एक कदम दूर है। शुक्रवार को एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार इस बारे में चर्चा करेंगे कि क्या इस टीके की अनुमति देने के लिए पर्याप्त रूप से ठोस साक्ष्य उपलब्ध हैं।
उस सलाह के आधार पर एफडीए की ओर से कुछ दिनों के अंदर एक अंतिम फैसला करने की उम्मीद है। तीसरी से लेकर आठवीं के बच्चों को नहीं देनी होगी परीक्षा, अब इस आधार पर अलगी क्लास में कर दिया जाएगा प्रमोट
अमरीका में करीब 7 करोड़ लोगों लगी वैक्सीन
आपको बता दें कि अमरीका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मोडेरना की ओर से निर्मित टीके की कम से कम एक खुराक लगी है। वहीं, दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
आपको बता दें कि अमरीका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मोडेरना की ओर से निर्मित टीके की कम से कम एक खुराक लगी है। वहीं, दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।