अमरीका

अमरीका के टेक्सास में हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत

US Car Accident: अमरीका के टेक्सास में भीषण कार एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।

May 08, 2023 / 11:54 am

Tanay Mishra

Car Accident In Texas, US

रोड सेफ्टी पर दुनियाभर में काफी ध्यान दिया जाता है। दुनियाभर में ही रोड सेफ्टी काफी अहम मानी जाती है। हर साल रोड एक्सीडेंट्स की वजह से दुनियाभर में कई लोगों की मौत होती हैं। अमरीका (United States Of America) में भी रोड एक्सीडेंट्स के काफी मामले देखे जाते हैं। रविवार को अमरीका में रोड एक्सीडेंट का एक और मामला देखने को मिला। अमरीकी राज्य टेक्सास (Texas) के शहर ब्राउन्सविल (Brownsville), जो टेक्सास-मेक्सिको (Mexico) की बॉर्डर पर स्थित है, में भीषण कार एक्सीडेंट देखने को मिला। एक तेज़ स्पीड से आ रही कार ने रोड पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी।


7 लोगों की मौत, कई घायल

टेक्सास के ब्राउन्सविल शहर में हुए कार एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों का आँकड़ा 8 है। जानकारी के अनुसार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 अन्य व्यक्ति की देर रात अस्पताल में मौत हो गई। इस कार एक्सीडेंट में कई लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार करीब 10 लोग इस कार एक्सीडेंट में घायल हुए जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। यह कार एक्सीडेंट ब्राउन्सविल के एक ऐसे सेंटर के बाहर हुआ जहाँ बेघर लोग रहते हैं। तेज़ स्पीड से आ रही कार ने जिन लोगों को टक्कर मारी वो सभी माइग्रेंट्स थे। लोकल अथॉरिटीज़ ने इस बात की जानकारी दी।

 

https://twitter.com/AJEnglish/status/1655380765373345795?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

ब्रिटेन: आर्कबिशप की ‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई ब्रिटिश किंग चार्ल्स III की ताजपोशी

कार ड्राइवर भी हुआ घायल


रिपोर्ट के अनुसार रोड एक्सीडेंट में कार ड्राइवर भी घायल हो गया है। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस कार एक्सीडेंट में उसकी रेंज रोवर कार को भी काफी नुकसान हुआ है। कार ड्राइवर को लापरवाही से कार चलाने के आरोप में अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। कैमरॉन काउंटी के जज ने बताया कि कार ड्राइवर पर और आरोप भी आरोप लगाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ब्रिटिश किंग चार्ल्स की ताजपोशी: क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला के मुकुट में नहीं होगा कोहिनूर, तो क्या ब्रिटेन हीरे पर अपना दावा छोड़ रहा है?

Hindi News / world / America / अमरीका के टेक्सास में हुआ भीषण कार एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.