अमरीका

कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, अब तक 59 की मौत, 130 से ज्यादा लोग लापता

हेलिकॉप्टरों के माध्यम से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं

Nov 15, 2018 / 04:10 pm

Mohit Saxena

कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, अब तक 59 की मौत, 130 से ज्यादा लोग लापता

पैराडाइज। कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलिकॉप्टरों के माध्यम से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अमरीका के इतिहास में सबसे भयावह आग में अबतक 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 से ज्यादा लोग लापता हो गए।
अनोखे तरीके से इटली के डिप्टी पीएम का हुआ ब्रेकअप, गर्लफ्रेंड ने सेल्फी भेजकर तोड़े रिश्ते

शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय

इस हादसे में मरने वालों और लापता लोगों में ज्यादातर बुट्टे काउंटी के अंतर्गत आने वाले पैराडाइज शहर के लोग शामिल हैं। इस भीषण आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है। पूरा शहर खाली हो चुका है। अधिकारियों ने इसे ‘कैंप फायर’ की संज्ञा दी है। सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं।
दर्जनों घरों को स्वाहा कर दिया था

अमरीकी इतिहास में अब तक की सबसे घातक आग है। आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए प्रशासन ने अपने बचाव अभियान को बड़े स्तर पर शुरू किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भी ऐसी ही भयानक आग थी। दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग ने दर्जनों घरों को स्वाहा कर दिया था।

Hindi News / World / America / कैलिफॉर्निया के जंगल में लगी आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल, अब तक 59 की मौत, 130 से ज्यादा लोग लापता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.