अधिरकारियों ने बताया कि हथियारबंद लुटेरे ब्राजील के संघीय पुलिस अधिकारियों का भेष बदलकर आए और तीन करोड़ डॉलर की कीमत से अधिक का सोना लूट कर ले गए।
एफे न्यूज के मुताबिक, डकैती की यह घटना गुरुवार की है जब देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे ग्वारूलोस से संबंधित एक गोदाम में लुटेरे पुलिस वर्दी और बैज के साथ असॉल्ट राइफल लेकर दो वाहनों में पहुंचे।
बंदूकधारी लुटेरे पर ध्यान ही नहीं दिया रेस्टोरेंट मालिक ने, बिना लूटे चला गया लूटेरा
सबसे हैरानी की बात यह है कि अपराधियों ने जोर-जोर से घोषणा करते हुए कहा कि यह डकैती है। इसके बाद भी हवाई अड्डे पर तैनात किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को भनक तक नहीं लगी।
लुटेरों ने सोने को एक बख्तरबंद सुरक्षा वैन में स्थानांतरित किया और दो लोगों को बंधक बना कर वहां से भाग निकले। बंधकों में से एक टर्मिनल का सहायक पर्यवेक्षक था।
लुटेरों ने बंधकों को 12 किलोमीटर दूर छोड़ा
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ग्वारूलोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 12 किलोमीटर दूर छोड़े हुए दो वाहन से बंधकों को आजाद कराया गया। सहायक पर्यवेक्षक ने अधिकारियों का कहा कि इससे एक दिन पहले लुटेरों ने उसके परिवारवालों को बंधक बनाया और डकैती के बाद उन्हें सही सलामत छोड़ने की बात कही।
पर्यवेक्षक के अनुसार, संदिग्धों ने दोनों वाहनों को छोड़ दिया और सोने को एक सफेद शेवरले एस10 पिकअप ट्रक और एक एम्बुलेंस में लोड कर दिया। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पर्यवेक्षक के परिवार को बंधक बनाने के बाद अहम जानकारी हासिल की।
शरीर में ऐसी जगह छुपाकर ले लाए लाखों रुपए का सोना, आप सोच भी नहीं सकते
इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और सभी लूटेरों की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.