
TSA: Record number of guns brought to US airports in 2022 (Representative image))
अमरीका के ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (Transportation Security Administration TSA) ने बताया है कि इस साल दिसंबर मध्य तक अमेरिका के एयरपोर्ट से 6,301 गन बरामद की गई है। यह आंकड़ा दिसंबर अंत तक 6,600 गन का हो सकता है, जो कि पिछले साल से 10% ज्यादा होगा।
अटलांटा का एयरपोर्ट टॉप पर
2022 में मिली बंदूकों की संख्या पिछले साल के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई, जब यात्रियों के सामान में 5,972 गन पाई गई थीं। अटलांटा, जॉर्जिया में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट (Hartsfield-Jackson Airport)से सबसे ज्यादा गन बरामद हुई जबकि टेक्सास प्रांत का के फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (Fort Worth Airport) दूसरे नंबर पर रहा।
क्यों बंदूक लेकर घूम रहे लोग, नहीं पता
अधिकारियों को कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल सका कि इतने सारे लोग हथियार लेकर एयरपोर्ट क्यों आते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में सुरक्षा को लेकर चिंताए बढ़ी हैं। ऐसे में लोग अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं। वहीं, कई लोग दूसरे राज्य से गन खरीद कर लाते हैं।
पैसेंजर कैबिन में गन अलाउड नहीं
अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में बंदूक रखने के कानून अलग-अलग हैं, लेकिन विमान के पैसेंजर केबिन में आग्नेयास्त्रों की अनुमति नहीं है, भले ही किसी यात्री के पास सीक्रेट वैपन परमिट हो। यदि टीएसए को किसी चेकपॉइंट पर बंदूक का पता चलता है तो वे दंड लगाते है। जो कि इस पर निर्भर है कि गन लोडेड थी या नहीं और यात्री के अपराध का पिछला इतिहास क्या है।
यह है नियम: एयरलाइन यात्री चेक-इन बैग में गन को अनलोड करके और हार्ड-साइड केस में बंद करके अपने साथ हथियार ले जा सकते हैं। यात्रियों को एयरलाइन प्रतिनिधियों को यह भी बताना होगा कि वे चेक-इन के दौरान हथियार के साथ यात्रा करना चाहते हैं।
Published on:
18 Dec 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
