2022 में मिली बंदूकों की संख्या पिछले साल के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई, जब यात्रियों के सामान में 5,972 गन पाई गई थीं। अटलांटा, जॉर्जिया में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट (Hartsfield-Jackson Airport)से सबसे ज्यादा गन बरामद हुई जबकि टेक्सास प्रांत का के फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (Fort Worth Airport) दूसरे नंबर पर रहा।
अधिकारियों को कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल सका कि इतने सारे लोग हथियार लेकर एयरपोर्ट क्यों आते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका में सुरक्षा को लेकर चिंताए बढ़ी हैं। ऐसे में लोग अपने साथ हथियार लेकर चलते हैं। वहीं, कई लोग दूसरे राज्य से गन खरीद कर लाते हैं।
अमेरिका में अलग-अलग राज्यों में बंदूक रखने के कानून अलग-अलग हैं, लेकिन विमान के पैसेंजर केबिन में आग्नेयास्त्रों की अनुमति नहीं है, भले ही किसी यात्री के पास सीक्रेट वैपन परमिट हो। यदि टीएसए को किसी चेकपॉइंट पर बंदूक का पता चलता है तो वे दंड लगाते है। जो कि इस पर निर्भर है कि गन लोडेड थी या नहीं और यात्री के अपराध का पिछला इतिहास क्या है।