वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार और अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने कुछ दिनों के लिए चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है। इस दौरान वह इंडोनेशिया में रहकर सैन्य अभ्यास में शामिल होंगी। उनके इस फैसले से आम जनता प्रभावित है। सोशाल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
ब्रिटिश सांसद ने सरकार से की कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की मांग, बोले- यह हमारा दायित्व है चुनाव प्रचार छोड़कर सैन्य अभ्यास में शामिल होने के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि यह पुराना निर्णय है। उन्होंने अपने साथियों के साथ इस युद्धाभ्यास में शरीक होने की पहले ही स्वीकृति दे रखी थी। ऐसे में उन्हें अब इस वादे को निभाना होगा। गाबार्ड ने कहा कि ड्यूटी तो ड्यूटी है। वह अपने देश व देशवासियों की सेवा से कभी भी पीछे नहीं रह सकती हैं।