स्टोर मैनेजर दे दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट के अनुसार चेसापीक शहर के एक वॉलमार्ट के मैनेजर ने ही इस घटना को अंजाम दिया। उस मैनेजर ने रात करीब 10 बजे अपने सहकर्मियों गोलियाँ चला दी। इस हमले की खबर करीब 10 मिनट बाद आई।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन का बड़ा फैसला, कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ सीरिया में लेंगे एक्शन
शूटर की हुई मौतचेसापीक पुलिस ने इस हमले के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जिस मैनेजर ने इस घटना को अंजाम दिया, उसे काउंटर ऑपरेशन में मार गिराया गया। हमले के बाद वॉलमार्ट को खाली करा लिया गया था और अभी लोगों को इससे दूर रहने के लिए कहा गया है।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही है कमी
गन वॉयलेंस अमरीका में एक बड़ी समस्या है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इस साल अब तक बड़े लेवल पर शूटिंग के 669 मामले घटित हो चुके हैं, जिनमें करीब 698 लोगों की मौत हुई हैं और करीब 2,660 लोग घायल हुए हैं। कुछ दिन पहले वर्जिनिया की ही एक यूनिवर्सिटी में भी गोलीबारी की एक घटना सामने आई थी। साल के अंत तक गन वायलेंस के मामलों का यह आँकड़ा और बढ़ने के आसार है।