अमरीका

अमरीका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल

अमरीका के उत्तरी कैरोलिना की घटना
एक अकेले छात्र ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने संदिग्ध को दौड़कर पकड़ा

May 01, 2019 / 01:17 pm

Siddharth Priyadarshi

न्यूयार्क। अमरीका के उतरी कैरोलिना यूनिवर्सिटी में पिस्टल से लैस एक व्यक्ति ने मंगलवार को कक्षा में घुसकर छात्रों पर गोलियां चलाईं। इस घटना में दो लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। एक कैंपस कॉन्सर्ट के लिए इकठ्ठा हुए अधिकारियों ने गोलियों की आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़ लगा दी और संदिग्ध को घेरकर उससे हथियार छीन लिया। शूटिंग के बाद उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के चार्लोट कैम्पस को सीएल कर दिया गया। घटना के बाद पूरे परिसर में खलबली मच गई।

क्या बगदादी का वीडियो जारी कर आतंक की नई कहानी लिखना चाहता है इस्लामिक स्टेट !

नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में फायरिंग

कैंपस के पुलिस प्रमुख जेफ बेकर ने कहा कि अधिकारियों को शाम 4:40 बजे के आसपास फोन आया। पिस्तौल से लैस एक संदिग्ध ने कई छात्रों को गोली मार दी थी। उन्होंने कहा कि एक संगीत कार्यक्रम के लिए पास की बिल्डिंग में एकत्र हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने संदिग्ध को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया की मृतकों और घायलों की पहचान फिलहाल जारी नहीं की जाएगी।पुलिस ने बताया की इस घटना में दो लोग मारे गए हैं और तीन अन्य लोग मंगलवार देर रात गंभीर हालत में बने हुए हैं। घटना में घायल चौथे व्यक्ति की चोटें कम गंभीर थीं। एक सहायक प्राध्यापक मोनफिया ड्रेटन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोलियों के चलने की आवाज के बाद युनिवर्सिटी कैम्पस में भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा, “मैंने एक बंदूक की आवाज़ सुनी और मैंने देखा कि सभी बच्चे मेरी ओर दौड़ रहे हैं। हमने सभी बच्चों को पार्किंग डेक की दूसरी मंजिल में ले जाना शुरू कर दिया।”

अमरीका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल

दो की मौत, चार घायल

मंगलवार को शूटिंग के बाद चार्लोट में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के परिसर में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शाम लगभग 5:45 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो हुई। विश्वविद्यालय के कैनेडी हॉल प्रशासनिक भवन के पास हमलावर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध जिसे कुछ लोग स्थानीय मीडिया स्कूल का छात्र बताया गया है, उससे अब भी पूछताछ की जा रही है। शेर्लोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस विभाग के प्रवक्ता सैंडी डी लोसुआ ने कहा कि अभी ऐसा माना जा रहा है कि अकेले इसी व्यक्ति ने शूटिंग की घटना को अंजाम दिया है। मेकलेनबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि घटनास्थल पर दो लोग मारे गए थे और चार अन्य को अस्पताल ले जाया गया था। इसमें से दो की हालात गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि संयुक्त राज्य अमरीका में उच्च शिक्षा परिसर में सबसे घातक सामूहिक शूटिंग 16 अप्रैल, 2007 को ब्लैकबर्ग स्थित वर्जीनिया टेक विश्वविद्यालय में हुई थी। इस घटना में एक दक्षिण कोरियाई छात्र ने खुद को मारने से पहले एक शूटिंग कांड में 32 लोगों की हत्या कर दी थी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / अमरीका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत, चार घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.