script18 वर्षीय लड़की ने 60 फुट ऊंचे पुल से दे दिया अपनी ही दोस्त को धक्का, अब कोर्ट के सामने लगाई ये गुहार | Patrika News
अमरीका

18 वर्षीय लड़की ने 60 फुट ऊंचे पुल से दे दिया अपनी ही दोस्त को धक्का, अब कोर्ट के सामने लगाई ये गुहार

ये मामला वाशिंगटन के क्लार्क का है।

Sep 08, 2018 / 04:23 pm

Shweta Singh

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
1/6

वाशिंगटन के क्लार्क में अपने दोस्त को 60 फीट ऊंचे पुल से धक्का देने के मामले में आरोपी 18 वर्षीय टेलर स्मिथ ने कोर्ट के सामने खुद को बेगुनाह बताते हुए मामले से आजादी की गुहार लगाई।

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
2/6

7 अगस्त को घटित हुए इस हैरान कर देने वाले मामले में स्मिथ शुक्रवार को पहली बार अदालत के समक्ष पेश हुईं थी।

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
3/6

स्मिथ ने वाशिंगटन के याकोल्ट में तीन मंजिला मौल्टन फॉल्स ब्रिज से अपनी 16 वर्षीय दोस्त जॉर्डन होल्गर्सन धक्का दे दिया था। ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसकी वीडियो सामने आने पर स्मिथ पर लापरवाही से खतरे को बुलावा देने का आरोप लगाया गया था।

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
4/6

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी ने अपने दोस्त को तीन मंजिले पुल से नीचे धक्का दिया।

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
5/6

इस हादसे की शिकार हुईं होल्गरसन को पानी में गिरने के कारण पांच पसलियों में दरार, फेफड़ें में चोट के साथ और भी कई गंभीर चोटें आईं है।

18 years old girl pushed her friend from 60ft-high bridge
6/6

इस बारे में बात करते हुए होल्गरसन के परिवार ने बताया कि वो इस घटना के बाद बेहद दुखी हैं, और स्मिथ से अब कभी नहीं मिलना चाहती। यही नहीं उन्होंने बताया कि पीड़िता ने इच्छा जाहिर की उसकी दोस्त सलाखों के पीछे जाए और अपने किए के बारे में सोचे।

Hindi News / Photo Gallery / World / America / 18 वर्षीय लड़की ने 60 फुट ऊंचे पुल से दे दिया अपनी ही दोस्त को धक्का, अब कोर्ट के सामने लगाई ये गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.