नवनिर्वाचित विधायक ने ग्राम सुपलगा में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी। इसके बाद उन्होंने सुपलगा में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे सडक़ निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। कमलेश्वरपुर में रोड निर्माण को गुणवत्ता की कमी देखते हुए उन्होंने कार्य पर रोक लगा संबंधित अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम का निरीक्षण कर गुणवत्ता की तकनीकी जांच करें। घटिया निर्माण पर संबंधितों पर कार्रवाई करें और गुणवत्ता के साथ निर्माण कराएं।
यह भी पढ़ें अमेरा सहक्षेत्र कार्यालय में डकैती के 9 आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षाकर्मियों को बनाया था बंधक
अफसरों का कहना- हम कर रहे निरीक्षण
अधिकारियों ने विधायक को बताया कि हमारे द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है और जहां भी आवश्यक कमियां दिखाई दे रही है उसे सही से बनाने निर्देशित किया जा रहा है।
आने वाले समय में हमारे द्वारा पुन: इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।