अंबिकापुर. शहर में बाइक व स्कूटी चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। मंगलवार की देर रात ब्रह्म रोड स्थित होटल राहुल इन के मैनेजर की स्कूटी होटल की पार्किंग से अज्ञात चोर ने पार कर दी। पार्किंग स्थल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में स्कूटी चोरी करते चोर की तस्वीर कैद हो गई। मैनेजर ने इसकी शिकायत बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। गौरतलब है कि बाइक चोरी के कई मामलों में पुलिस चोरों तक सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पहुंची है।
अंबिकापुर के सुभाषनगर निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता पिता संजय कुमार गुप्ता ब्रह्म रोड स्थित होटल राहुल इन में मैनेजर के रूप में कार्य करता है। वह रोज की तरह अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीएल 8569 से ड्यूटी करने मंगलवार की रात होटल पहुंचा था। वह स्कूटी को पार्किंग स्थल में खड़ा कर होटल के अंदर चला गया।
रात 1 बजे उसने वहां आकर देखा तो स्कूटी गायब थी। उसने आस-पास अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक युवक उसकी स्कूटी ले जाता दिखाई दिया।
उसने इसकी शिकायत बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुलिए के आधार पर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
सीसीटीव्ही में कैद हुआ चोर मंगलवार की रात शहर के ब्रह्म रोड स्थित होटल राहुल इन की पार्किंग में चोर पहुंचता है और वह मास्टर चाबी से एक स्कूटी का लॉक खोलने का प्रयास करता है। जब वह नहीं खुला तो पास में ही खड़ी दूसरी स्कूटी का मास्टर चाबी से लॉक खोला और इधर-उधर देखते हुए बड़े ही आराम से स्कूटी लेकर वहां से चला गया।
ये पूरा नजारा होटल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी चोरी होने के बाद होटल के मैनजर ने सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो चोर की सारी करतुतें सामने आईं।
Hindi News / Ambikapur / होटल की पार्किंग में युवक का ये घिनौना काम सीसीटीवी में हो गया कैद, आप भी देखें Video