अंबिकापुर

घरवालों ने भिजवाया था जेल कि कुछ दिन में सुधर जाएगा लेकिन वापस लौटा लाश बनकर

अब घरवालों को हो रहा पछतावा, परिजन की शिकायत पर 21 जून को ही पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा था जेल

अंबिकापुरJun 27, 2018 / 07:26 pm

rampravesh vishwakarma

dead body

अंबिकापुर. एक युवक शराब का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर घर आता और परिजन से गाली-गलौज करता था। इससे परेशान होकर घरवालों ने उसकी शिकायत थाने में कर दी। घरवालों की मंशा थी कि कुछ दिन जेल में रहेगा तो उसमें सुधार आ जाएगा। 21 जून को पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
सोमवार को जेल में उसकी तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया।


नगर के नवापारा, फुंदुरडिहारी निवासी रजत कंसारी पिता नवीन कंसारी 34 वर्ष शराब पीने का आदी था। वह सुबह से लेकर शाम तक शराब के नशे में रहता था। घर पहुंचने के बाद वह परिजन से गाली-गलौज व विवाद भी करता था। परिजन ने उसे कई बार मना किया कि शराब न पीए लेकिन उनकी बातों का उस पर कोई असर नहीं होता था।
21 जून को वह फिर शराब पीकर घरवालों से गाली-गलौज कर रहा था तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे घरवालों की मंशा थी कि डर से वह उन्हें परेशान नहीं करेगा तथा 2-4 दिन जेल में रहेगा तो सुधर जाएगा। उसी दिन पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया था।
इधर 25 जून को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 27 जून की सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया।

घरवालों को हो रहा पछतावा
युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम भी पसरा गया है। वहीं युवक की मौत के बाद अब उन्हें पछतावा भी हो रहा है।

Hindi News / Ambikapur / घरवालों ने भिजवाया था जेल कि कुछ दिन में सुधर जाएगा लेकिन वापस लौटा लाश बनकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.