निर्माण कंपनी द्वारा लिफ्ट के लिए जगह खाली छोड़ दी गई थी लेकिन उस जगह पर न तो कोई ऐसा निशान लगा था कि कोई उधर न जाए और न ही रोशनी की गई थी। बड़े हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की नींद खुली और आनन-फानन में प्लाई से लिफ्ट के hole को पैक कराया। मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने गोयल प्रोपराइटर के संचालक रायपुर निवासी नवीन गोयल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाखुर्द निवासी 35 वर्षीय श्यामकरण राजवाड़े पिता स्व. नंदू राम राजवाड़े अंबिकापुर के भट्टापारा में किराए के मकान में पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास ही पाठक मेडिकल स्टोर में काम करता था।
गुरुवार की रात काम खत्म कर 8.30 बजे वह घर के लिए निकला था। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एमसीएच बिल्डिंग में किसी से मिलने गया था। रात करीब 11.30 बजे वह चौथी मंजिल से निर्माणाधीन लिफ्ट के लिए छोड़े गए Hole में गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह 4.45 बजे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन
इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। निर्माण कंपनी द्वारा बिना लिफ्ट के ही अस्पताल प्रबंधन को एमसीएच भवन को हैंडओवर कर दिया गया था। कंपनी द्वारा भवन में दो स्थानों पर लिफ्ट के लिए खाली जगह छोड़ी गई है। कुछ दिन पूर्व ही एक स्थान पर लिफ्ट लगवाकर काम शुरू कराया गया है।
एमसीएच के पीछे में लिफ्ट के लिए खाली जगह छोड़ी गई है। वहां न तो रोशनी की व्यवस्था की गई और न ही ऐसा कोई चिन्ह लगाया गया जिससे कोई उधर न जाए।
ठेकेदार पर जुर्म दर्ज
घटना के संबंध में मणिपुर चौकी प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि एमसीएच के निर्माणाधीन लिफ्ट से गिरने से श्यामकरण की मौत हुई है। वह गुरुवार की रात किस काम से वहां गया था इसकी जानकारी नहीं है।
फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं लापरवाही बरतने पर गोयल प्रोपराइटर के संचालक रायपुर निवासी नवीन गोयल के खिलाफ धारा 304 के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।