अंबिकापुर

150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढक़र लेट गया युवक, पुलिस ने उतरने कहा तो फेंकने लगा कपड़े, मचा हडक़ंप

Young man climbed on mobile tower: युवक को मोबाइल टावर पर चढ़े देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, युवक को नीचे उतारने फायरब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया

अंबिकापुरFeb 14, 2024 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

Young man climbed on mobile tower

अंबिकापुर. Young man climbed on mobile tower: शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित औद्योगिक परिसर क्षेत्र में बुधवार की शाम एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई करीब 150 फीट है। युवक को देखते ही आस-पास के लोगों में हडक़ंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान युवक अपने कपड़े उतारकर ऊपर से नीचे फेंकने लगा। टावर से गिर जाने की आशंका को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कुछ देर बाद युवक खुद ही नीचे आ गया इधर-उधर की बातें करने लगा। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ रोड के औद्योगिक परिसर स्थित मोबाइल टावर के टॉप पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे कुछ लोगों ने एक युवक को चढ़े देखा। युवक वहां आराम से लेटा हुआ था। यह देख लोगों की आंखें फटी रह गईं। यह देख लोगों ने इसकी सूचना तत्काल गांधीनगर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने कहा। लेकिन युवक अपने कपड़े उतारकर नीचे फेंकना शुरु कर दिया।

युवक के टावर से कूद जाने की आशंका को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया। इधर पुलिस व अन्य लोग युवक को नीचे उतारने प्रयास कर ही रहे थे कि कुछ देर बाद युवक खुद ही नीचे आ गया।

फ्लाई ऐश ईंट भट्ठे के मिक्सर मशीन में फंसकर युवती की मौत, सफाई के दौरान किसी ने स्टार्ट कर दी मशीन


इधर-उधर की करने लगा बातें
टावर से उतरने के बाद युवक से जब पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। युवक ने अपना नाम शिवकुमार राजवाड़े निवासी ग्राम भरतपुर, लखनपुर बताया।

Hindi News / Ambikapur / 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढक़र लेट गया युवक, पुलिस ने उतरने कहा तो फेंकने लगा कपड़े, मचा हडक़ंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.