सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदना के कोट निवासी रजमनिया सिदार पिता अमृत 19 वर्ष मजदूरी करती थी। बुधवार की सुबह वह गांव में ही गुड़ीपारा स्थित लकी सोनी के फ्लाई ऐश ब्रिक्स भट्ठे में काम करने गई थी।
वह सीमेंट को मिक्स करने वाले मिक्सर मशीन की सफाई कर रही थी। इसी दौरान वहां मौजूद किसी ने मशीन चालू कर दी। इससे युवती का हाथ उसमें फंस गया और उसका पूरा शरीर मशीन में ही घूमने लगा। फिर तत्काल किसी ने मशीन बंद की, लेकिन युवती गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें शादी समारोह से लौट रहे कार सवार युवकों की एनएच पर ट्रक से हुई भिड़ंत, 1 की मौत, 4 घायल
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
मिक्सर मशीन में फंसकर गंभीर रूप से घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने की जांच की मांग
ईंट भट्ठे में युवती की मौत से दुखी उसके परिजनों ने सीतापुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि भट्ठा संचालक व मजदूरों की लापरवाही के कारण बेटी की जान गई है। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।