सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम लमगांव निवासी 24 वर्षीय प्रिया किस्पोट्टा पिता मुकुन्दराज अंबिकापुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। युवती नमनाकला स्थित एक किराये के मकान में रहती है। पीडि़ता (Assault) का आरोप है कि उसके पहचान का एक युवक आशीष भण्डारी कई दिनों से बीमार है।
इस वजह से पीडि़ता युवक को टिफिन बनाकर देती है। युवक हर रोज रात करीब 12 बजे ड्यूटी से घर लौटने के बाद टिफिन लेने युवती के घर जाया करता है। युवक अपने दोस्त अरुण सिंह के साथ मंगलवार की रात बाइक से टिफिन लेने गया था।
सरगुजा की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
युवती टिफिन देने घर से बाहर निकली थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले विजय, करण, गोलू, अनिता, सीता सहित 8 लोग उनपर मोहल्ले का माहौल खराब करने का आरोप लगाने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि आठों ने मिलकर युवती (Young girl beaten) सहित दोनों युवकों की बेदम पिटाई कर दी।
युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पड़ोसियों की पिटाई (Assault) के बाद घायल पीडि़ता गांधीनगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस (Police) ने 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 427, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।