अंबिकापुर

महिला IAS और सीईओ ने स्कूली छात्राओं के साथ देखी पैडमैन मूवी, फिर बांटा सेनेटरी पैड

कलक्टर किरण कौशल ने किशोरियों को नि:संकोच स्वच्छता की बात करने की दी सलाह, कई अधिकारी भी हुए शामिल

अंबिकापुरApr 07, 2018 / 09:12 pm

rampravesh vishwakarma

Distributed senetary pad

अंबिकापुर. कलक्टर आईएएस किरण कौशल के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले में किशोरी बालिकाओं की जागरूकता के लिए विशेष पहल की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, नगर निगम आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एसके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पाण्डेय, एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘पैडमैन फिल्म’ देखी तथा उपस्थित बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
 

कलक्टर किरण कौशल ने इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि संकोच त्यागकर स्वच्छता के बारे में बातें करनी चाहिए। वहीं निरंतर रूप से स्वच्छता की आदतों को अपनाना चाहिए, ताकि तन और मन स्वस्थ व स्वच्छ रह सके।

बिना ड्राइवर वाले ट्रक ने सड़क किनारे खीरा खा रहे 4 युवकों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि समाज में अपनी गौरवमयी पहचान स्थापित करने के लिए महिलाओं का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढऩा होगा। उन्होंने किशोरियों को जीवन लक्ष्य तय करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि अपनी सोच एवं कार्ययोजना के अनुसार किशोरियों को सतत् रूप से आगे बढऩा होगा।

ठेकेदार ने आईएएस और जीएम का आदेश भी उड़ा दिया हवा में, बरसात में होगी परेशान

किशोरियां भविष्य की शक्ति हैं तथा उन पर आगे की पीढ़ी तैयार करने की जिम्मेदारियां हैं। किशोरियों को इन चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त रहना जरूरी है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक केसी गुप्ता, साक्षर भारत कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्राएं व अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Ambikapur / महिला IAS और सीईओ ने स्कूली छात्राओं के साथ देखी पैडमैन मूवी, फिर बांटा सेनेटरी पैड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.