इसी कड़ी में शनिवार को कलक्टर, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, नगर निगम आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एसके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पाण्डेय, एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘पैडमैन फिल्म’ देखी तथा उपस्थित बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
कलक्टर किरण कौशल ने इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि संकोच त्यागकर स्वच्छता के बारे में बातें करनी चाहिए। वहीं निरंतर रूप से स्वच्छता की आदतों को अपनाना चाहिए, ताकि तन और मन स्वस्थ व स्वच्छ रह सके।
यह भी पढ़ें बिना ड्राइवर वाले ट्रक ने सड़क किनारे खीरा खा रहे 4 युवकों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें ठेकेदार ने आईएएस और जीएम का आदेश भी उड़ा दिया हवा में, बरसात में होगी परेशान