सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामेश्वरनगर निवासी शिवप्रसाद सिंह पूर्व सरपंच है। 28 मार्च को क्षेत्र की काफी संख्या में महिलाएं जंगल में महुआ बीनने गई थीं। इस दौरान शिवप्रसाद वहां पहुंचा और महिलाओं को महुआ बीनने से मना किया। बताया जा रहा है कि उसने कहा कि यह जंगल उसका है, यहां दोबारा मत आना।
इस दौरान उसने महिलाओं से गाली-गलौज भी की। गाली सुनकर महिलाएं काफी आक्रोशित हो गईं। इसके बाद उन्होंने पूर्व सरपंच को घेर लिया और हाथ-मुक्के व चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिलाएं करीब 2-3 मिनट तक उसकी पिटाई करती रहीं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से पिटाई का वीडियो भी बनाया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पूर्व सरपंच की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पिटाई के बाद उसे सनावल थाने के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीश सिंह का कहना है कि दोनों पक्षोंं में से किसी ने भी मामले की रिपोर्ट नहीं लिखाई है।
पूर्व सरपंच की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पिटाई के बाद उसे सनावल थाने के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीश सिंह का कहना है कि दोनों पक्षोंं में से किसी ने भी मामले की रिपोर्ट नहीं लिखाई है।