यहां से रेफर किए जाने के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में इलाज चल रहा था। इसी दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। इधर अचानक हुई इस घटना से घर व गांव में मातम पसरा हुआ है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम रेवतपुर निवासी 40 वर्षीय कंवल साय गोंड़ सोमवार को खेत में काम करने गया था। वह शाम ७ बजे घर वापस आया थो उसकी पत्नी 35 वर्षीय सुमेत बाई घर में नहीं थी और खाना नहीं बना था। इसके बाद वह पत्नी का इंतजार करने लगा।
कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी वापस आई तो उसने पूछा कि इतनी रात तक कहां थी और अब तक खाना क्यों नहीं बनाई हो। पति की यह बात सुनते ही वह भड़क उठी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढऩे पर गुस्साई पत्नी कमरे में घुसी और वहां रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक के असर से उसे उल्टियां होने लगीं।
जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो पति उसे लेकर गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे रात में ही एंबुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
यहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। थोड़ी कहासुनी में हुई इस घटना से घर में मातम पसर गया है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात मंगलवार को उसका शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।