लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़वानी निवासी घुरसाय 45 वर्ष आए दिन शराब पीकर विवाद करता रहता था। रविवार को भी वह शराब पीकर घर आया था। घर की परछी में उसकी पत्नी (Wife murder) छिछो बाई ने कहा कि शराब पीकर वह हर दिन उससे झगड़ा क्यों करता रहता है।
पत्नी की यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने दरवाजा बंद करने वाली लकड़ी से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इतने से भी जी नहीं भरा तो जलावन लकड़ी से भी उसे बेदम पीटा। सिर, चेहरे, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत (Wife murder) हो गई। यह बात उसने किसी को नहीं बताई थी।
यह भी पढ़ें
Robbers shot dead woman: लुटेरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या, SBI ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक भी घायल
दूसरे दिन चचेरे भाई को बताई हत्या की बात
सोमवार की सुबह घर के सदस्य आग ताप रहे थे। इस दौरान घुरसाय वहां पहुंचा और अपने चचेरे भाई लरंग साय चौधरी से कहा कि उसने पत्नी की लकड़ी से पीटकर हत्या (Wife murder) कर दी है। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने परछी में जाकर देखा तो छिछो बाई लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी। यह भी पढ़ें
Woman dead body identified: झारखंड में मिली महिला की लाश निकली रीना गिरी की, भाई ने की शिनाख्त, पति की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत
Wife murder: पुलिस ने भेजा जेल
लरंग साय चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी घुरसाय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या (Wife murder) की बात स्वीकार की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, आरक्षक जानकी राजवाड़े, अमरेश दास, रामप्रसाद पैकरा, श्याम सुन्दर, अभिषेक राठौर व बन्दे केरकेट्टा, शामिल रहे।