अंबिकापुर

मां पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार देख बेटी बचाने पहुंची तो पिता ने दी ऐसी धमकी कि भागना पड़ा, जब लौटी तो मां की पड़ी थी लाश

Wife murder: लहूलुहान हालत में मां को देख शोर मचाने लगी तो पहुंच गए पड़ोस के लोग, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरJun 28, 2020 / 11:22 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

सीतापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शनिवार की रात एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब वह पत्नी को पीट रहा था तो बेटी बचाने पहुंची लेकिन पिता ने आंख दिखाते हुए उससे कहा कि वह उसे भी मार डालेगा।
इस डर से बेटी वहां से भाग निकली। जब वह घर लौटी तो मां की लाश पड़ी थी। पत्नी की हत्या (Wife murder) मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांगबुड़ा खालपारा निवासी 45 वर्षीय सुखलाल उर्फ बल्ली मांझी आए दिन पत्नी जुगनी बाई के साथ विवाद व मारपीट करता था। शनिवार की रात भी किसी बात को लेकर वह पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बीच उसने उस पर डंडे से प्रहार करना शुरु कर दिया।
मां की चीख सुनकर बेटी वहां पहुंची और बीच-बचाव करने लगी। यह देख पिता ने कहा कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो तुम्हे भी मार डालूंगा। पिता के सिर पर खून सवार देख बेटी वहां से भाग निकली। इधर पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या (Wife murder) कर दी।

बेटी पहुंची तो मां की पड़ी थी लाश
पिता की हैवानियत देख भागी बेटी कुछ देर बाद जब घर लौटी तो मां की मौत हो चुकी थी। वह कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। यह देख वह जोर-जोर से रोने लगी। इसकी सूचना पड़ोसियों व अन्य परिजन ने थाने में दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुखलाल को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / मां पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार देख बेटी बचाने पहुंची तो पिता ने दी ऐसी धमकी कि भागना पड़ा, जब लौटी तो मां की पड़ी थी लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.