सूचना पर नगर निगम व वन विभाग (Forest department) की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने नाली में उसकी खोजबीन की तो वह छिप गया था। जानवर की पहचान कोमोडो ड्रैगन के रूप में की गई है। इधर पार्षद पति ने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की अपील अभिभावकों से दी है।
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 39 मोमिनपुरा में वार्ड के लोगों ने नाली में एक लंबी गर्दन के जानवर को देखा। उसने नाली से अपनी गर्दन बाहर निकाला हुआ था। यह बात वार्ड में इस कदर फैली कि लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने इस जानवर का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें कोई नहीं जानता उसे फिर भी सब हैं डरे हुए, आखिर है कौन वो जिससे लोगो में है उसका खौफ
नगर निगम व वन विभाग (Forest department) की टीम ने काफी देर तक जानवर को नाली में खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जानवरों की पहचान रखने वाले लोगों ने बताया कि उक्त जानवर का नाम कोमोडो ड्रैगन है। वहीं कुछ लोग उसे गिरगिट की प्रजाति का गोह बता रहे हैं।
वार्ड 39 के पार्षद व उनके पति मो. हसन खान ने वार्ड के लोगों को सचेत किया है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को बाहर नहीं निकलने देने की अपील की है।