अंबिकापुर

Weather updates: कड़ाके की ठंड से दिन में भी बढ़ी ठिठुरन, मैनपाट का पारा 5 तो सामरीपाट का पहुंचा 4 डिग्री

Weather updates: तापमान में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट, मैनपाट के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचने लगे सौलानी, सभी होटल व रिसॉर्ट बुक

अंबिकापुरNov 23, 2024 / 08:27 pm

rampravesh vishwakarma

Cold in Ambikapur

अंबिकापुर. उत्तरी-पश्चिम दिशा से शुष्क हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। पिछले 5-6 दिनों से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नवंबर महीने में सरगुजा में शीतलहर शुरू हो गई है। तापमान में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री (Weather updates) दर्ज किया गया है। वहीं मैनपाट की बात करें तो पारा 5 डिग्री पर पहुंच गया है। बलरामपुर जिले के सामरीपाट में तो 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
ठंड बढ़ते ही छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले प्रकृति सौंदर्य से भरपुर मैनपाट में सौलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सैलानी ठंड में मैनपाट की हरियाली व घने जंगल के साथ-साथ ऊंचे पहाड़ों से गिर रहे झरनों का आनंद उठा रहे हैं। मैनपाट के सारे रिसॉर्ट व होटल बुक हैं।
Mainpat
एडवांस बुकिंग चल रही है। होटल व रिसॉर्ट खाली न होने के कारण लोग खुले मैदान में आकर्षक तंबू लगाकर रह रहे हैं। वहीं शाम होते ही अलाव जलाकर ठंड का आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Murder and suicide: 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेंत कर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध किशोर से की पूछताछ, घर जाकर उसने भी लगा ली फांसी

Weather updates: अंबिकापुर का तापमान 8.4 डिग्री

बर्फीली हवा आने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात का तापमान 8.4 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
Weather report
Ambikapur city
न्यूनतम तापमान में गिरावट से सरगुजा संभाग में ठिठुरन (Weather updates) शुरू हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट का पारा 5 डिग्री जबकि बलरामपुर जिले के सामरीपाट का तापमान ४ डिग्री तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

Triple murder case: मोख्तार और आरिफ ने मिलकर की थी मां-बेटी व बेटे की नृशंस हत्या, शादी से मुस्कान ने किया था मना

दिन में भी ठिठुरन

अधिकतम व न्यूतनतम तापमान में गिरावट (Weather updates) आने से शाम होते ही कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो जा रही है। वहीं दिन में भी ठंड से राहत लोगों को नहंी मिल पा रही है। तेज धूप निकलने के बावजूद भी बेअसर साबित हो रहा है। लोग दिन में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Weather updates: कड़ाके की ठंड से दिन में भी बढ़ी ठिठुरन, मैनपाट का पारा 5 तो सामरीपाट का पहुंचा 4 डिग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.