अंबिकापुर

Weather updates: दिन में थोड़ी राहत, शाम होते ही पड़ रही ठिठुराने वाली ठंड, तापमान पहुंचा 6.3 डिग्री

Weather updates: 3 दिन तक जिले में चली शीतलहर, 2 और 3 जनवरी को 5.4 डिग्री दर्ज किया गया था अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान, 2 दिन से एक डिग्री की दर्ज की जा रही है बढ़ोतरी

अंबिकापुरJan 05, 2025 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Alav

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड (Weather updates) जारी है। हालांकि पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद ठंड से लोगों को विशेष राहत नहीं मिल रही है। दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत है लेकिन शाम होते ही लोग कांपने लग रहे हैं। जबकि रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर शहर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री जबकि अधितम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है।
पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड (Weather updates) के बीच शनिवार से न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है। शनिवार व रविवार का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बताया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं में हल्की बे्रक लगी है।
Ambikapur evening weather
इसलिए दिन में ठंड से राहत (Weather updates) महसूस की जा रही है, वहीं शाम होते ही कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण आने वाले 2-3 दिनों में आसमान में बादलों की सक्रियता देखी जा सकती है। इससे तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत

Weather updates: तीन दिनों तक चला शीतलहर

नए साल की शुरूआत से ही सरगुजा संभाग में शीतलहर पड़ रही थी। लोग ठंड से ठिठुर रहे थे। तापमान गिरकर 5.4 डिग्री तक पहुंच गया था। ठंड से दिन में भी राहत नहीं थी।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होने से ठंड (Weather updates) से मामूली राहत मिली है। तेज धूप निकलने से ठंड का असर दिन में कम रहा। वहीं शाम होते ही कनकनी ठंड शुरू हो जा रही है।
यह भी पढ़ें

BJP new district president: सरगुजा में भाजपा को कल मिलेगा नया जिलाध्यक्ष, सूरजपुर में मुरली तो बलरामपुर में ओमप्रकाश को मिली कमान

अधिकतम तापमान 26 डिग्री

पाट इलाकों में अभी भी कड़ाके की ठंड (Weather updates) जारी है। सरगुजा के मैनपाट व बलरामपुर के सामरी पाट में ठंड से दिन में भी राहत नहीं है। वहीं अन्य क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड से हल्की राहत है। अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। अधिकतम तापमान बढक़र 26 डिग्री से अधिक पहुंच गया है।

चार दिनों का तापमान

दिनांक अधि. न्यू
5 जनवरी 26.0 6.3
4 जनवरी 25.0 6.2
3 जनवरी 23.9 5.4
2 जनवरी 23.5 5.4

Hindi News / Ambikapur / Weather updates: दिन में थोड़ी राहत, शाम होते ही पड़ रही ठिठुराने वाली ठंड, तापमान पहुंचा 6.3 डिग्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.