scriptViral Video: सरकारी भूमि का कब्जा चढ़ाने पटवारी ने ली 10 हजार की रिश्वत, 30 KM दूर बुलाकर किसान से ले रहा था पैसा फिर… | Viral Video: Patwari took bribe of 10 thousand from farmer | Patrika News
अंबिकापुर

Viral Video: सरकारी भूमि का कब्जा चढ़ाने पटवारी ने ली 10 हजार की रिश्वत, 30 KM दूर बुलाकर किसान से ले रहा था पैसा फिर…

Ambikapur News: सरकारी जमीन पर कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी ने 10 हजार रुपये लिए। जब रिश्वत देने के बाद भी काम नहीं हुआ, तो पीड़ित किसान ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अंबिकापुरSep 23, 2024 / 02:04 pm

Khyati Parihar

ambikapur news
Viral Video: एमसीबी जिला के तहसील कार्यालय कोटाडोल में पदस्थ एक पटवारी का नोट गिनते समय का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसी चर्चा है कि शासकीय जमीन को निजी कब्जे में चढ़ाने के एवज में किसान से दस हजार लिया है। मामले में पीड़ित ने पैसे के लेन-देन का खुद वीडियो बना लिया था। किसान को काम नही होने पर वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो 10 दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किलोमीटर दूर जनकपुर में पटवारी के घर में बनाया गया है। वीडियो में राजस्व के काम के लिए कई किसान भी पटवारी के घर में नजर आ रहे हैं।

भतीजे ने बनाया वीडियो हुआ वायरल

विडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व के काम के लिए कइ किसान पटवारी के घर में पहुंचते हैं। जहां ग्राम पंचायत जुइली निवासी देवमन यादव अपने भतीजे रामचंद्र यादव के साथ पटवारी के घर पहुंचे और शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी साहब के हाथ में पांच हजार रुपए दे दिए। जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे लेने के बाद पटवारी साहब देवमन यादव को मंगलवार को तहसील कार्यालय (Viral Video) कोटाडोल में आने के लिए कहते हैं। इस घटना का वीडियो देवमन यादव के भतीजे रामचंद्र यादव ने बनाया और पैसे लेनें के बाद जब पटवारी ने जमीन में कब्जा नहीं चढ़ाया तब देवमन यादव ने वीडियो वायरल कर दिया।

घर बुलाकर लिए पैसे

सरकारी जमीन पर कब्जा चढ़ाने के एवज में किसान ने पटवारी को 10 हजार रुपए दिया। इसके बाद भी पटवारी ने उसका काम नहीं करवाया। इस बात से परेशान किसान ने रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो, जो उसने पहले ही बना लिया था, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 10 दिन पुराना बताया गया। यह वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किमी दूर जनकपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी उमेश श्रीवास्तव के घर में ही रिश्वत लेते हुए बनाया गया था।
यह भी पढ़ें

Girls Fight Video: वो मेरा बॉयफ्रेंड है… आपस में भिड़ गईं युवतियां, जमकर चले लात-घूंसे, Video देख शॉक्ड हो जाएंगे आप

मैं कल पटवारी का वायरल वीडियो देखा हूं। पैसा को गिन कर ले रहा है। मामले में पटवारी को नोटिस जारी किया जाएगा। उसके जवाब आने के बाद ही पता चल पाएगा कि (Viral Video) किसके लिए और किस काम के लिए पटवारी ने पैसा लिया है। नीरजकांत तिवारी, तहसीलदार कोटाडोल

Hindi News/ Ambikapur / Viral Video: सरकारी भूमि का कब्जा चढ़ाने पटवारी ने ली 10 हजार की रिश्वत, 30 KM दूर बुलाकर किसान से ले रहा था पैसा फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो