अंबिकापुर

Unique news: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार में मांगे 7500 रुपए, बकायदा जनदर्शन में दिया आवेदन

Unique news: कलेक्टर को आवेदन देकर शहर के एक व्यक्ति ने मांगे हैं ये रुपए, लिखा- यदि रुपए मिल जाते हैं तो वह धीरे-धीरे चुका देगा

अंबिकापुरNov 05, 2024 / 08:02 pm

rampravesh vishwakarma

Man gave application to collector for loan

अंबिकापुर। Unique news: कलेक्टर के जनदर्शन में मंगलवार को एक अजीबो गरीब (Unique news) मामला आया। जनदर्शन में एक व्यक्ति ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से 7 हजार 500 रुपए उधारी मांगने आवेदन दिया है। पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिश्वत नहीं दे पा रहा है इसलिए उसने कलेक्टर को आवेदन दिया है। पीडि़त का कहना है उसे अगर उधार पैसा मिलता है तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके पैसा वापस कर देगा।
यह मामला सामने आने के बाद सरगुजा राजस्व विभाग की एक बार फिर पोल खुल गई है। दरअसल अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने कलेक्टर जनदर्शन (Unique news) में एक आवेदन दिया है।
Man gave application to collector for loan
इसमें उसने अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए कलेक्टर को बताया कि अंबिकापुर के पटवारी श्रवण द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत (Unique news) की मांग की जा रही है और उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है। लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं। ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 7500 रुपए उधार में मांगे हैं।
यह भी पढ़ें

Robbers shot dead woman: लुटेरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या, SBI ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक भी घायल

Unique news: काम कर चुका देगा रुपए

पीडि़त मुस्तकीम खान का कहना है कि वह वाहन मैकेनिक का काम करता है। वह धीरे-धीरे कलेक्टर द्वारा उधार में मिलने वाले पैसे को पटा देगा। यह मामला शहर में चर्चा का विषय (Unique news) बना हुआ है।
Unique news
Man gave application to collector for loan

एसडीएम ने जांच के दिए आदेश

इस संबंध में एसडीएम फागेश सिन्हा का कहना है कि कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है। मामला (Unique news) उनके संज्ञान में है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / Unique news: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार में मांगे 7500 रुपए, बकायदा जनदर्शन में दिया आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.