हम आपको बता दें कि बुधवार को आवेदक मुस्तकिम द्वारा कलेक्टर को शिकायत वापस लेकर शिकायत को खारिज करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में उसने लिखा है कि शिकायत के बाद उसे जानकारी हुई कि हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन न्यायालय तहसीलदार अम्बिकापुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।
वर्तमान में आवेदित भूमि पर धान की खड़ी फसल लगी हुई है, इसलिए लाल स्याही से नक्शा का बटांकन किया जाना संभव नहीं था। उसकी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहने एवं फसल कटने के पश्चात सार्वजनिक रास्ता के लिए त्यजन हेतु विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें
Big incident: गुलदस्ता बनाने के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था किशोर, अचानक लगा करंट का झटका और हो गई मौत
U turn in unique case: बहकावे में आकर की शिकायत
मुस्तकिम खान ने यह भी बताया है कि कानून की जानकारी नहीं होने तथा दूसरे के बहकावे में आकर उसने कलेक्टर से शिकायत की थी। उसने कलेक्टर से उधार में रुपए मांगे थे। उनके द्वारा इस मामले में किसी तरह की राशि का लेन-देन नहीं किया गया है और आरोप को निराधार बताते हुए उक्त शिकायत को खारिज करने की बात कही है।