गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 दिवसीय सरगुजा व अंबिकापुर दौरे पर हैं। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वे शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद स्टेडियम में ही वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान उनसे कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा ‘चुनाव से पहले वे अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं,’ के बयान के मायने तथा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, के बारे में पूछा गया।
सिंहदेव ने चुनाव लडऩे को लेकर ये दिया जवाब
उपरोक्त सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि ‘क्योंकि फैसला नहीं लिया है तो तब तक के लिए मेरे लिए और सभी के लिए भी इंतजार है।
उपरोक्त सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि ‘क्योंकि फैसला नहीं लिया है तो तब तक के लिए मेरे लिए और सभी के लिए भी इंतजार है।
इस बार चुनाव लडऩे का सही में मन नहीं बनाया है, नहीं तो अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं इसके पहले 2008, 2013 और 2018 में मन में भी था कि चुनाव लडऩा है तो लोगों से पूछकर लड़ूंगा। लेकिन इस बार चुनाव लडऩे का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था।’