15 नवंबर की सुबह बलरामपुर से लगे ग्राम दहेजवार स्थित बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास खेत में 3 नरकंकाल मिला था। तीनों की पहचान (Triple murder case) कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर ने 27 सितंबर से गुमशुदा अपनी 35 वर्षीय पत्नी, 17 वर्षीय बेटी मुस्कान व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में की थी।
तीनों की हत्या (Triple murder case) की गई थी। इस मामले में पुलिस ने झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार निवासी मुख्तार अंसारी पिता सत्तार अंसारी 38 वर्ष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी का मुस्कान से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
भाई ठेकेदारी में अच्छे पैसे कमाता था, लेकिन घर पर पैसे नहीं भेजता था। वह पूरे रुपए प्रेमिका व उसके परिवार पर खर्च करता था। इस वजह से उसने तीनों की हत्या की है। पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। इस वजह से पुलिस ने कोर्ट से उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड लिए 4 दिन पूरे हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
Rape with minor girl: तांत्रिक ने 10वीं की छात्रा को भगाकर की शादी, किया बलात्कार, ऐसे फंसाया जाल में
बाइक पर बैठाकर लाया था घटनास्थल
सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ में मुख्तार अंसारी का कहना है कि उसने ही तीनों की हत्या की है। वह 27 सितंबर को बाइक पर बैठाकर मां-बेटी व बेटे को दहेजवार गांव लाया था। यहां जिस झोपड़ी में उसने तीनों को रखा था वह उसी की है। यहां रात में सोते समय उसने कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या (Triple murder case) कर दी थी। यह भी पढ़ें
Car accident: कार-पिकअप भिड़ंत में छात्रावास अधीक्षक की मौत, कार ने एसपी बंगला के पास बाइक को भी मारी थी टक्कर
Triple murder case: आरिफ हो गया था फरार
बताया जा रहा है मुख्य आरोपी मुख्तार का भाई फरार चल रहा था। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर बलरामपुर पहुंची है। आरिफ का ट्रिपल मर्डर केस में क्या हाथ है, उसे भाई द्वारा तीनों की हत्या (Triple murder case) किए जाने की बात पता थी या नहीं? मर्डर केस में किसी और व्यक्ति का तो हाथ नहीं है, पुलिस इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।