Triple murder case: मोख्तार और आरिफ ने मिलकर की थी मां-बेटी व बेटे की नृशंस हत्या, शादी से मुस्कान ने किया था मना
Triple murder case: आरोपियों के अनुसार आरिफ अंसारी का मृतका मुस्कान से था प्रेम संबंध, जबकि झाडफ़ूंक के चक्कर में मुस्कान की मां से बड़े भाई मोख्तार का हो गया था अफेयर
अंबिकापुर।बलरामपुर के दहेजवार स्थित खेत में मिले मां-बेटी व बेटे की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपी मोख्तार अंसारी व उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी ने मिलकर तीनों की नृशंस हत्या (Triple murder case) की थी। इसके बाद उनका शव नाले में फेंक दिया था। हत्या की वजह मृतका मुस्कान ठाकुर द्वारा आरोपी आरिफ अंसारी को शादी से मना किए जाने व उसका किसी और के साथ अफेयर होना बताई जा रही है। फिर दोनों भाइयों ने प्लान बनाकर तीनों की दहेजवार स्थित मोख्तार के घर में चाकू व टांगी मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने इतने बड़े हत्याकांड का इतने हल्के तरीके से खुलासा किया, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बलरामपुर के ग्राम दहेजवार स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास खेत में 15 नवंबर की सुबह 3 नरकंकाल मिला था। तीनों की पहचान कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर 37 वर्ष, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान 17 वर्ष तथा बेटे मिंटू ठाकुर 5 वर्ष (Triple murder case) के रूप मे की गई थी।
तीनों की हत्या कर शव खेत में फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार निवासी मोख्तार अंसारी 38 वर्ष को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस को उसने बताया था कि उसका छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता है।
उसका प्रेम प्रसंग मुस्कान ठाकुर से चल रहा था। इस वजह से वह कमाई के पूरे रुपए मुस्कान व उसके परिवार पर खर्च कर रहा था। इस वजह से ही उसने तीनों की हत्या (Triple murder case) कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मोख्तार को कोर्ट से 6 दिन की रिमांड पर लिया था।
Triple murder case: महाराष्ट्र से पकड़ा गया था आरिफ
हत्याकांड की बात सामने आने के बाद आरिफ अंसारी फरार हो गया था। 3 दिन पूर्व मोख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी को पुलिस ने महाराष्ट्र सेे हिरासत में लेकर बलरामपुर पहुंची थी। पुलिस की पूछताछ में दोनों भाइयों ने जो खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है। पुलिस को उन्होंने बताया कि दोनों ने मिलकर मां-बेटी व बेटे (Triple murder case) की चाकू व टांगी से हत्या की थी।
दोनों भाइयों ने मां-बेटी को फंसाया था जाल में
कुसमी पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों मोख्तार अंसारी व आरिफ अंसारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरिफ का मृतका मुस्कान के साथ प्रेम संबंध था। जबकि झाडफ़ूंक की वजह से मोख्तार का भी उसके घर आना जाना था। ऐसे में मुस्कान की मां से उसका भी प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।
चूंकि आरिफ पूरे पैसे मुस्कान व उसके परिवार पर खर्च करता था, इस वजह से मोख्तार नाराज था। वहीं मुस्कान ने आरिफ के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। आरिफ को लगता था कि मुस्कान का किसी और से अफेयर चल रहा था। इस वजह से वह भी नाराज था।
पार्क घूमाने के बहाने लाया था तीनों को
आरोपियों (Triple murder case) ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को मोख्तार कुसमी पहुंचा था। उसने मां-बेटी व बेटे को झारखंड के गढ़वा स्थित बेतला नेशनल पार्क घूमने जाने कहा। इस पर वे तैयार हो गए। इसके बाद वह बाइक पर तीनों को बैठाकर चांदो के रास्ते बलरामपुर के दहेजवार स्थित अपने बंद पड़े घर में पहुंचा।
चांदो में आरिफ भी चारों से मिला था। इसके बाद वह ग्राम करचा चला गया था। वहां से रात में वह दहेजवार स्थित उक्त घर में पहुंचा था।
दहेजवार स्थित घर में मोख्तार व आरिफ ने मां-बेटी व बेटे के साथ मिलकर खाना खाया। इसके बाद मां-बेटी व बेटे सो गए। इसी बीच रात में आरिफ ने मुस्कान के पेट में चाकू (Triple murder case) मार दिया। वह जब चिल्लाने लगी तो मां कौशल्या भी जाग गई। इस दौरान मोख्तार ने टांगी के पिछले हिस्से से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, वहीं मुस्कान के सिर पर भी टांगी से वार किया।
इससे दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने दोनों को पकडक़र बाहर निकाला और टांगी से गले पर प्रहार कर हत्या कर दी। इस बीच मासूम मिंटू की भी नींद खुल गई तो दोनों भाइयों ने टांगी से उसे भी मार (Triple murder case) डाला। फिर तीनों का शव बहते नाले में फेंक दिया था।
Hindi News / Ambikapur / Triple murder case: मोख्तार और आरिफ ने मिलकर की थी मां-बेटी व बेटे की नृशंस हत्या, शादी से मुस्कान ने किया था मना