अंबिकापुर

CG News: फोन पे से पैसा भेजने का दिया झांसा, किसान से कर दी 95 हजार की ठगी

CG News: फ़ोन पे से पैसा भेजने के नाम पर किसान से 95 हजार की ठगी हो गई। आरोपी ने कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है।

less than 1 minute read

CG News: मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर निवासी कृषक अज्ञात फोनधारक के झांसे में आकर 95 हजार की ठगी का शिकार हो गया। ग्राम सुन्दरपुर निवासी धन्नू राम यादव ने पुलिस को बताया है कि 22 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक संदिग्ध कॅाल आया। फोन करने वाला मेरा आवाज पहचान रहे हो कहते हुए उसके साथ बातचीत करने लगा। जब वह बोला कि नहीं पहचान रहा हूं, तो आवाज पहचानने के लिए कहा। जब वह बोला कि आप मानिकपुरी गुरुजी बोल रहे हैं, तो वह कहा कि हां मैं मानिकपुरी ही बोल रहा हूं।

इसके बाद वह कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है। इसके बाद कृषक के खाता में फोन पे से 25 हजार रूपये डालने का मैसेज आया और उसमें से 15 हजार रुपये वापस भेजकर 10 हजार रुपये अपने पास रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद 35 हजार रुपये का मैसेज आया, जिसमें से 30 हजार रुपये भेजने और 05 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया।

पुन: 55 हजार रुपये का मैसेज आया इसमें से 50 हजार रुपये रखकर 05 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद खाते से कुल 95 हजार रुपये कटने का संदेश मिलने पर उसके होश उड़ गए। साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Updated on:
19 Apr 2025 02:24 pm
Published on:
19 Apr 2025 02:23 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर