14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई का मामला गरमाया, हिन्दू संगठनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, 24 घंटे का अल्टीमेटम

Transporter beaten case: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर व उसके भाई ने साथियों के साथ की थी बेरहमी से मारपीट, खंभे से टकराकर फोड़ दिया था सिर, गर्दन उतारने की दी थी धमकी

3 min read
Google source verification
Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई का मामला गरमाया, हिन्दू संगठनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, 24 घंटे का अल्टीमेटम

SP office surrounded

अंबिकापुर. थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर, उसके भाई व साथियों द्वारा ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई का मामला (Transporter beaten case) गरमाता जा रहा है। घटना के तीसरे दिन भी विरोध जारी है। सोमवार को हिन्दू युवा एकता मंच, हिंदू संगठनों व क्षत्रीय समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव कर घटना में शामिल आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर दोनों संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल 27 मार्च की रात को ट्रांसपोर्टर की थार ने आरोपियों की कार को टक्कर मार दी थी, इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी। गुस्से में आकर आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर का सिर विद्युत खंभे में टकरा दिया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

सूरजपुर निवासी संजय सिंह ट्रांसपोर्टर (Transporter beaten case) है। 28 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह थार वाहर से अपनी बस छोडऩे रामानुजगंज चौक जा रहा था। इसी बीच रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे डॉक्टर के कार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उसने थार रोक कर कार सवारों का हाल-चाल जानना चाहा।

इसी बीच कार सवार डॉ. वसीम कुरैशी व उसके भाई मनू कुरैशी ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी बेदम पिटाई शुरु कर दी। उन्होंने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) का सिर कई बार खंभे में टकरा दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया था। इस दौरान वह आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे।

यह भी पढ़ें:Illegal coal mines collapsed: Video: अवैध खदान से कोयला निकाल रहे 2 ग्रामीणों की दबकर मौत, 5वें दिन चला पता, खोदकर निकाला गया शव

Transporter beaten case: थाने से कार गायब

घटना (Transporter beaten case) के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की कार को जब्त कर गांधीनगर थाने में रखा था। लेकिन उक्त कार बिना पुलिस की जानकारी के ही हुंडई शो रूम पहुंच गई थी। इसकी जानकारी एसपी योगेश पटेल को दी गई तो उन्होंने पुलिस को तत्काल कार को थाने में खड़ा करने का निर्देश दिया।

24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

घटना के बाद से सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने रविवार की दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद शाम को महाराणा प्रताप चौक के पास भी विरोध प्रदर्शन (Transporter beaten case) किया था। सोमवार को भी क्षत्रीय समाज व सर्व हिंदू समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में सर्व हिंदू समाज द्वारा अंबिकापुर में रैली निकालकर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। एसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व हिंदू समाज एवं क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:Blind murder case: युवती के अंधे कत्ल का खुलासा: कंबल में बंधी मिली थी लाश, प्रेमी, उसका भाई व मां गिरफ्तार

एसपी बोले पुलिस कर रही कार्रवाई

मामले (Transporter beaten case) में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी वसीम कुरैशी और उसके भाई डॉ. मनू कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से संजय सिंह के परिजन व हिंदू संगठनों में आक्रोश है।

सोमवार को काफी संख्या में महिला व पुरूष एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। मामले में एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है।

एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

एसपी योगेश पटेल ने मामले (Transporter beaten case) में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है। मुख्य आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें। पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखें।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग