अंबिकापुर

Breaking News: बीसीएन हुई डीरेल्ड, एक-दूसरे पर चढ़ गए कई डिब्बे, बिखर गए पहिए, ये एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

Train Accident: अंबिकापुर से सामान अनलोड (Unloading) कर लौट रही बीसीएन एमटीएक्स आधी रात कमलपुर स्टेशन (Kamalpur Station) के पास हुई डीरेल्ड, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक, मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त, पटरियां खाली करने में रेलवे को लगेंगे कई घंटे, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (Ambikapur-Jabalpur Express) 7 घंटे के लिए रिशेड्यूल

अंबिकापुरOct 24, 2021 / 11:28 am

rampravesh vishwakarma

Train Accident

अंबिकापुर. Train Accident: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर सामान अनलोडिंग कर लौट रही बीसीएन एमटीएक्स (मालगाड़ी) शनिवार की रात करीब 2.30 बजे कमलपुर रेलवे स्टेशन पर डीरेल्ड हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मालगाड़ी के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, वहीं ट्रेन के पहिए रेलवे ट्रैक पर बिखर गए।
हादसे में ट्रेन के चालक व परिचालक भी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 7 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। हादसे की खबर लगते ही सुबह लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल रेलवे की ओर से पटरियों को खाली करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है।
IMAGE CREDIT: Derailed
गौरतलब है कि शनिवार को एक बीसीएन एमटीएक्स (मालगाड़ी) कुछ सामग्री लेकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां माल अनलोडिंग होने के बाद रात करीब सवा 2 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई।
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से महज 7 किलोमीटर दूर कमलपुर स्टेशन के पास पहुंचते ही बीसीएन डीरेल्ड हो गई। टे्रन के पहिए पटरी से उतरने से डिब्बे आपस में टकरा गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
derailed
IMAGE CREDIT: Ambikapur-Jabalpur express
पटरियों पर बिखरे पहिए
मालगाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि डीरेल्ड होते ही कई पहिए निकलकर पटरियों पर इधर-उधर बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
derailed
IMAGE CREDIT: Ambikapur railway station
अंबिकापुर-जबलपुर टे्रन 7 घंटे लेट
मालगाड़ी डीरेल्ड होने के बाद सुबह करीब सवा 6 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से छूटने वाली अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन भी प्रभावित हुई। इसे 7 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है।
BCN accident
IMAGE CREDIT: Derailed
यह समय और बढऩे की संभावना जताई जा रही है। इससे ज्यादा लेट होता है तो ट्रेन कैंसिल भी हो सकती हैं। हादसे के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Hindi News / Ambikapur / Breaking News: बीसीएन हुई डीरेल्ड, एक-दूसरे पर चढ़ गए कई डिब्बे, बिखर गए पहिए, ये एक्सप्रेस 7 घंटे लेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.