हादसे में ट्रेन के चालक व परिचालक भी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 7 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। हादसे की खबर लगते ही सुबह लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल रेलवे की ओर से पटरियों को खाली करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है।
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से महज 7 किलोमीटर दूर कमलपुर स्टेशन के पास पहुंचते ही बीसीएन डीरेल्ड हो गई। टे्रन के पहिए पटरी से उतरने से डिब्बे आपस में टकरा गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
मालगाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि डीरेल्ड होते ही कई पहिए निकलकर पटरियों पर इधर-उधर बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मालगाड़ी डीरेल्ड होने के बाद सुबह करीब सवा 6 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से छूटने वाली अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन भी प्रभावित हुई। इसे 7 घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है।