अंबिकापुर

CG News: 82 लाख से बने स्टेडियम में नहीं होते टूर्नामेंट, गाय-भैंस बांधने के आ रहा काम

CG News: बैकुंठपुर में आदर्श ग्राम पंचायत बुडार में बस्ती से 6 किलोमीटर दूर करीब 82 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम में गाय-भैंस बांधने लग गए हैं।

अंबिकापुरJan 12, 2025 / 11:08 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में आदर्श ग्राम पंचायत बुडार में बस्ती से 6 किलोमीटर दूर करीब 82 लाख की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम में गाय-भैंस बांधने लग गए हैं। वहीं बारिश के मौसम में मिर्ची, भांटा, आलू की भी खेती होती है।
यह भी पढ़ें

CG News: मरघट जमीन को बनाया निजी, NH पर बैठकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी…

CG News: नहीं होता कोई टूर्नामेंट

CG News: जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में आदर्श ग्राम बुडार में मिनी स्टेडियम निर्माण कराने स्वीकृति मिली थी। जिसमें स्टेडियम की लागत करीब 50 लाख, मैदान समतलीकरण 17 लाख और स्टेडियम पहुंच मार्ग मुरुम सड़क बनाने करीब 15 लाख शामिल थी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुंठपुर को एजेंसी बनाकर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसने ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया है।
निर्माण के बाद करीब छह साल बीतने को है, लेकिन कोई टूर्नामेंट नहीं होता है। क्योंकि आबादी बस्ती से काफी दूर और गांव से बिल्कुल किनारे निर्माण हुआ है। फिलहाल छह साल से स्टेडियम लावारिस पड़ा हुआ है। जिससे कुछ ग्रामीण ग्राउंड के भीतर गाय-भैंस पालन करने लग गए हैं और गोबर का ढेर लगा हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG News: 82 लाख से बने स्टेडियम में नहीं होते टूर्नामेंट, गाय-भैंस बांधने के आ रहा काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.