अंबिकापुर

पिकनिक जाने का है प्लान तो आकर्षक है पवई फॉल, यहां 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है झरना

Tourist Place: चारों से पहाडिय़ों से घिरे पवई फॉल की प्राकृतिक सुंदरता (Natural beauty) यहां आने वाले पर्यटकों का मोह लेता है मन, चनान नदी के उद्गम स्थल पर स्थित पवई फॉल (Pawai fall) पिकनिक स्पॉट के रूप में है प्रसिद्ध

अंबिकापुरDec 24, 2022 / 04:51 pm

rampravesh vishwakarma

Pawai fall waterfall

अंबिकापुर. Tourist Place: नया साल सामने है, लोग इसे अपनी-अपनी तरह से एंजॉय करने का प्लान बना रहे हैं। कोई पिकनिक स्पॉट जाने की सोच रहा है तो कोई पार्क व मंदिर जाने का। यदि न्यू ईयर (New year) में आप भी पिकनिक जाने का प्लान बना रहे हैं तो परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक फॉल चले आइए। चारों ओर पहाडिय़ों व वनों से घिरे पवई फॉल में करीब 100 फीट की ऊंचाई से झरना गिरता है। पवई फॉल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से लोग भी यहां की खूबसूरती देखने आते हैं। यह स्थल बरबस ही पर्यटकों का मन मोह लेती है।

जी हां, पवई फॉल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित है। यहां ऐसे तो कई पिकनिक स्पॉट हैं लेकिन पवई फॉल की बात ही कुछ और है। यहां सालभर लोग पिकनिक मनाने आते हैं।

हालांकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह व न्यू ईयर पर पूरे महीने यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। परिवार के साथ लोग एंजॉय कर इस पल को लोग कैमरे में कैद करते हैं। पवई फॉल जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है।

मैनपाट में ‘करमा एथनिक रिसॉर्ट’ का गृहमंत्री ने किया शुभारंभ, बोले- होम स्टे को मिलेगा बढ़ावा


चनान नदी का है उद्गम स्थल है पवई फॉल
पवई फॉल चनान नदी का उद्गम स्थल है। इसी चनान नदी से दर्जनों गांव सिंचाई के लिए पानी लेते हैं। इसी नदी से बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी नल-जल योजना के लिए इंटकवेल बनाया गया है। पवई फॉल जहां से निकलता है, वह पहाड़ लगभग 100 फीट ऊंचा है।

पिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार


100 फीट की ऊंचाई से दिखता है मनोरम दृश्य
100 फीट ऊंची पहाडिय़ों पर चढऩे के बाद और ही मनोरम दृश्य (Attractive views) देखने को मिलता है क्योंकि नीचे से एक नदी बहती दिखती है।
100 फीट ऊंची पहाड़ी चढऩे के बाद पूर्व एवं पश्चिम दिशा की 2-2 पहाडिय़ों से दोनों तरफ से 2 नदियां बह कर आतीं हंै और पवई फॉल में मिलकर एक नदी बन जाती है। यह झरना इतना आकर्षक है कि लोग बार-बार यहां आना चाहते हैं।

Hindi News / Ambikapur / पिकनिक जाने का है प्लान तो आकर्षक है पवई फॉल, यहां 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है झरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.