जी हां, पवई फॉल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित है। यहां ऐसे तो कई पिकनिक स्पॉट हैं लेकिन पवई फॉल की बात ही कुछ और है। यहां सालभर लोग पिकनिक मनाने आते हैं। हालांकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह व न्यू ईयर पर पूरे महीने यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है। परिवार के साथ लोग एंजॉय कर इस पल को लोग कैमरे में कैद करते हैं। पवई फॉल जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है।
चनान नदी का है उद्गम स्थल है पवई फॉल
पवई फॉल चनान नदी का उद्गम स्थल है। इसी चनान नदी से दर्जनों गांव सिंचाई के लिए पानी लेते हैं। इसी नदी से बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी नल-जल योजना के लिए इंटकवेल बनाया गया है। पवई फॉल जहां से निकलता है, वह पहाड़ लगभग 100 फीट ऊंचा है।
यह भी पढ़ें पिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार
100 फीट की ऊंचाई से दिखता है मनोरम दृश्य
100 फीट ऊंची पहाडिय़ों पर चढऩे के बाद और ही मनोरम दृश्य (Attractive views) देखने को मिलता है क्योंकि नीचे से एक नदी बहती दिखती है।
100 फीट ऊंची पहाड़ी चढऩे के बाद पूर्व एवं पश्चिम दिशा की 2-2 पहाडिय़ों से दोनों तरफ से 2 नदियां बह कर आतीं हंै और पवई फॉल में मिलकर एक नदी बन जाती है। यह झरना इतना आकर्षक है कि लोग बार-बार यहां आना चाहते हैं।