महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 498 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
शहर के पर्राडांड़ निवासी फिजा खातुन की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व अजिरमा निवासी अजीज अहमद पिता रईस अहमद से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति अजीज, सास साहिन परवीन व ससुर रईस अहमद द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जाने लगा। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले खाना भी बंद कर देते थे।
यह भी पढ़ें शादी के बाद सामने आया लालची सास और पति का असली चेहरा, दहेज में की 4 लाख रुपए की डिमांड
शहर के पर्राडांड़ निवासी फिजा खातुन की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व अजिरमा निवासी अजीज अहमद पिता रईस अहमद से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति अजीज, सास साहिन परवीन व ससुर रईस अहमद द्वारा महिला को प्रताडि़त किया जाने लगा। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले खाना भी बंद कर देते थे।
रिश्ता खराब हो जाने की डर से उसने मायके वालों को कुछ नहीं बताया। 25 दिन पूर्व फिजा के पति, सास व ससुर द्वारा खाना नहीं दिया गया था। इससे परेशान होकर वह अपने घरवालों को बुलाकर अपने मायके पर्राडांड़ आ गई थी।
महिला का कहना है कि 1 जुलाई को मेरे पति व उसके भाई सारिक और समद मायके आए और मेरी मां को धक्का-मुक्की कर एक कमरे में बंद कर दिया और मुझे जबरन खींचकर मारपीट करते हुए अपने साथ ले जाने लगे।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए ओर बीच-बचाव किया। फिजा ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
5 के खिलाफ अपराध दर्ज
महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति अजीज अहमद, सास साहिन परवीन, ससुर रईस अहमद व देवर सारिक व समद के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
5 के खिलाफ अपराध दर्ज
महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति अजीज अहमद, सास साहिन परवीन, ससुर रईस अहमद व देवर सारिक व समद के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।