मणिपुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी तीन वर्ष पूर्व जशपुर जिला निवासी पंकज ठाकुर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति द्वारा दहेज (Torture for dowry) में 2 लाख रुपए कम लेकर आई हो कह कर पत्नी को प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता ने मामले की जानकारी सास व ननद को भी।
ये भी उसके पति का साथ देते हुए पीडि़ता को प्रताडि़त कर रहे थे। 18 जुलाई को पीडि़ता अपने पति को रुपए देने से इंकार कर दी। इस दौरान पति, सास, ननद द्वारा पीडि़ता व उसके भाई के साथ मारपीट की गई। प्रताडऩा से तंग आकर महिला अपने मायके चली आई और मामले (Torture for dowry) की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें