अंबिकापुर

Torture for dowry: दहेज में 2 लाख कम लाई हो कहकर प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले, भाई को भी पीटा, नवविवाहिता ने सिखाया सबक

Torture for dowry: नवविवाहिता ने जब कहा कि हम और रुपए नहीं दे सकते तो उसके भाई के साथ सास-ससुर, पति व ननद से की थी मारपीट, रिपोर्ट पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरSep 15, 2024 / 03:08 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. Torture for dowry: दहेज में 2 लाख रुपए कम देने की बात कह कर पति व ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता को प्रताडि़त किया जा रहा था। जब विवाहिता ने रुपए देने से मना किया तो उसके भाई के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। परेशान होकर विवाहिता अपने मायके लौट आई और मामले (Torture for dowry) की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
मणिपुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी तीन वर्ष पूर्व जशपुर जिला निवासी पंकज ठाकुर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति द्वारा दहेज (Torture for dowry) में 2 लाख रुपए कम लेकर आई हो कह कर पत्नी को प्रताडि़त करने लगा। पीडि़ता ने मामले की जानकारी सास व ननद को भी।
Accused Pankaj Thakur arrested
ये भी उसके पति का साथ देते हुए पीडि़ता को प्रताडि़त कर रहे थे। 18 जुलाई को पीडि़ता अपने पति को रुपए देने से इंकार कर दी। इस दौरान पति, सास, ननद द्वारा पीडि़ता व उसके भाई के साथ मारपीट की गई। प्रताडऩा से तंग आकर महिला अपने मायके चली आई और मामले (Torture for dowry) की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें

Murder case solved: लकड़ी काटने जंगल जा रहे ग्रामीण से महिला ने तेज आवाज में की बात तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

Torture for dowry: पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

पीडि़ता की रिपोर्ट (Torture for dowry) पर पुलिस ने आरोपी पति पंकज ठाकुर निवासी कउअल थाना छतरपुर जिला पलामु झारखंड हाल मुकाम दरबारीटोली जिला जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Torture for dowry: दहेज में 2 लाख कम लाई हो कहकर प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले, भाई को भी पीटा, नवविवाहिता ने सिखाया सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.