गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले 15 दिनों से विचरण कर रहा बाघ शुक्रवार को रामचंद्रपुर विकासखंड के परहियाडीह जंगल में देखा गया था। इस दौरान बाघ ने एक बैल पर हमला कर उसे मार डाला था। इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में थे।
वहीं वन अमले द्वारा बाघ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इधर परहियाडीह जंगल से निकलकर बाघ शनिवार की रात विचरण करता हुआ रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पिपरौल पहुंच गया। इसकी खबर जब ग्रामीणों को हुई तो वे सर्तक हो गए।
वहीं क्षेत्र के कुछ उत्साही युवा कार से बाघ की दिशा में निकल गए। इस बीच अचानक उनकी कार के सामने सडक़ पर बाघ विचरण करता दिखाई दिया। इस दौरान कार सवार पहले से ही वीडियो बना रहे थे।
कार की रोशनी से बचता दिखा बाघ
युवकों ने कार की लाइट बाघ के ऊपर बनाए रखी। इस दौरान बाघ लाइट से बचता दिखा और सडक़ किनारे खेत व तालाब की ओर धीमी रफ्तार में दौड़ता रहा। अंत में वह पानी से भरे तालाब में उतर गया। इसके बाद युवाओं ने बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
युवकों ने कार की लाइट बाघ के ऊपर बनाए रखी। इस दौरान बाघ लाइट से बचता दिखा और सडक़ किनारे खेत व तालाब की ओर धीमी रफ्तार में दौड़ता रहा। अंत में वह पानी से भरे तालाब में उतर गया। इसके बाद युवाओं ने बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें अब परहियाडीह जंगल में पहुंचा बाघ, मवेशी का किया शिकार, 50 मीटर तक ले गया घसीटकर
कैलाशपुर जंगल में बाघ ने लगाई थी दहाड़
गौरतलब है कि 1 मार्च को बाघ वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में देखा गया था। बाघ की दहाड़ से लोग दहशत में आ गए थे। यहां बाघ (Tiger) ने एक जंगलीसुअर का शिकार किया था।
वहीं अंबिकापुर-बनारस मार्ग से कैलाशपुर जंगल लगे होने के कारण वन विभाग व पुलिस द्वारा राहगीरों को वहां से सुरक्षित निकाला गया था। इसके बाद से बाघ लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहा है।