अंबिकापुर

Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video

Tied and beaten video viral: युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी, इसके बाद भी वहां मौजूद लोग उसके साथ मारपीट करते रहे, अंत में किसी तरह पुलिस उसे छुड़ाकर ले गई

अंबिकापुरOct 29, 2024 / 03:08 pm

rampravesh vishwakarma

Tied from truck then beaten

अंबिकापुर. Tied and beaten video viral: शहर के शिवधारी कॉलोनी में चोरी का आरोप लगा एक युवक को ट्रक में बांधकर मारपीट की गई। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद युवक उसके साथ मारपीट करते रहे। फिर किसी तरह डायल 112 के आरक्षक ने युवक को छुड़ाया। जब गांधीनगर थाने लाकर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास कुछ नहीं मिला। घटना 3 दिन पूर्व की बताई जा रही है।
शहर के शिवधारी कॉलोनी में 3 दिन पूर्व कुछ लोगों ने ट्रक से बैटरी चोरी करने का आरोप लगा एक युवक की ट्रक में बांधकर बेदम पिटाई की थी। मारपीट करने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन आक्रोशित लोग युवक के साथ मारपीट करते रहे।
Tied and beaten
लोगों के बीच पुलिस का भी भय नहीं रहा और उनके सामने ही युवक को कई थप्पड़ लगाए। पिटाई करने वाले युवक यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि पुलिस भी तुम्हे नहीं बचा पाएगी। इस दौरान वे उससे चोरी गई बैटरी की मांग करते रहे।
यह भी पढ़ें

Shankaracharya attack on PM Modi: शंकराचार्य निश्चलानंद बोले- गौ-रक्षा के नाम पर पीएम बने मोदी आज हैं गौ-हत्या के एजेंट

डायल 112 ने युवक को पहुंचाया थाना

डायल 112 के पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव कर युवक (Tied and beaten video viral) को गांधीनगर थाने लाया। यहां पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला। पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि वह घटनास्थल की ओर गया था।
Tied and beaten video viral
Young man tied from truck
वहां पर वायर पड़ा था, जिसे उसने उठा लिया था। उसी के आधार पर लोगों ने बैटरी चोरी करने का आरोप लगाकर ट्रक में बांधकर मारपीट की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्क कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें

Woman brutally beaten girl: महिला ने बालिका की बेरहमी से की पिटाई, रोती-बिलखती छोड़ देने की करती रही मिन्नतें, Video वायरल

Tied and beaten video viral: तीसरे दिन हुआ वीडियो वायरल

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि घटना 3 दिन पुरानी है। उस समय वीडियो वायरल नहीं हुआ था। ट्रक से बैटरी चोरी करने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने युवक से मारपीट (Tied and beaten video viral) की थी। डायल 112 की टीम मौके पर पुंचकर युवक को उनके बीच से छुड़ाकर थाना लाई थी। तलाशी में युवक के पास से कुछ नहीं मिला था।
Tied and beaten video viral
Man beaten to tied in truck
मामले में युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। इसके बाद रविवार को मामले का वीडियो वायरल (Tied and beaten video viral) हो रहा है। मारपीट किए जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करता है तो वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Tied and beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर युवक को ट्रक में बांधा, फिर की बेदम पिटाई, देखती रही पुलिस- See Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.