scriptरीजनल स्टोर से डकैती के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार | three accused arrested in robbery case | Patrika News
अंबिकापुर

रीजनल स्टोर से डकैती के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

करीब तीन महीने पूर्व एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल स्टोर में घुसे दर्जन भर से अधिक हथियारबंद आरोपियों ने १५ लाख रुपए का केबल चोरी कर लिया था। इस मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में बिश्रामपुर पुलिस अब तक 1८ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अंबिकापुरOct 20, 2023 / 07:54 pm

संजय तिवारी

रीजनल स्टोर से डकैती के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

रीजनल स्टोर से डकैती के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। करीब तीन महीने पूर्व एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल स्टोर में घुसे दर्जन भर से अधिक हथियारबंद आरोपियों ने १५ लाख रुपए का केबल चोरी कर लिया था। इस मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में बिश्रामपुर पुलिस अब तक 1८ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की रात अज्ञात आरोपियों ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत रीजनल स्टोर में धावा बोलकर 70 एमएम कॉपर केबल 2 बंडल तथा स्टोर रूम में रखा 25 एमएम कॉपर केबल चोरी कर लिया था। स्टोर परिसर में लगे सीसीटीवी के के फुटेज को देखा गया, जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त हो सकी थी। लगभग १५ लाख रुपए का कीमती केबल बदमाश ले गए थे।
मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे तीन आरोपी ग्राम पंचायत शिवनन्दनपुर तालाबपारा निवासी 21 वर्षीय तौफिक अंसारी पिता मो. हनीफ अंसारी, एसईसीएल आवासीय माइनस कॉलोनी क्वार्टर नंबर 52 निवासी 36 वर्षीय शशिकांत यादव पिता पारस राम यादव व एसईसीएल आवासीय चोपड़ा कॉलोनी क्वार्टर नंबर 854 निवासी 38 वर्षीय गौतम प्रसाद यादव पिता राम दुलार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड, बाइक व टांगी भी जब्त की है। मामले में बिश्रामपुर पुलिस अब तक एक महिला समेत 1८ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई में बिश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय व अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।

चोरी के दो मामले में दर्ज हुआ अपराध
त्योहारी सीजन शुरू होते ही अब चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कसकेला में जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे पानी टंकी निर्माण स्थल से 10 एमएम का 11 बंडल सरिया चोरी कर लिया। इसकी अनुमानित कीमत 71300 रुपए बताई जा रही है। घटना 11 अक्टूबर के रात की है। मामले में लटोरी पुलिस ने ठेकेदार शिव कुमार गोयल की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य मामले में करंजी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर निवासी देवधारी पिता रामभरोसे गोड़ की बाइक क्रमांक सीजी १५ डीएम १७१६ दतिमा साप्ताहिक बाजार से चोरी हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Hindi News/ Ambikapur / रीजनल स्टोर से डकैती के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो