शहर के केनाबांध चौक निवासी रंजन कुमार सोनी की रिंग रोड केनाबांध के पास ही ज्वेलरी (Threat letter) की दुकान है। 4 जनवरी की दोपहर में करीब 3 बजे वे अपना दुकान बंद करके घर चले गए थे।
3 दिन बाद 7 जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने दुकान का शटर उठाया तो फर्श पर पड़ा एक लेटर देखा। उन्होंने लेटर खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। लेटर (Threat letter) में जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें