शहर के प्रतापपुर नाका के समीप स्थित मैरिन ड्राइव तालाब को निगम प्रशासन ने ठेके पर दिया है। ठेकेदार द्वारा उसमें मछली पालन किया जा रहा है। बुधवार को काफी संख्या में मरी हुईं मछलियां पानी के ऊपर आ गई थीं।
हजारों मछलियों के मरने से तालाब का पानी दूषित हो गया है और मछलियां सड़ चुकीं थीं। इससे तालाब के पास बदबू से लोगों का वहां से गुजरना दुभर हो गया। तालाब में मछलियों के मरने की घटना सुनकर काफी संख्या में लोग देखने पहुंचे।
वहीं मछलियों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हजारों मछलियों को मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर फेंकवा दिया गया है।