शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास रिंग रोड में टीडीसी कोरियर सिर्विस सेंटर है। कोरियर के संचालक व कर्मचारी बुधवार की रात करीब 8.30 बजे बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। कोरियर का काम सुबह 5 बजे से शुरू हो जाता है।
गुरुवार की सुबह कुछ कर्मचारी पहुंचे तो कोरियर का शटर टूटा हुआ था और अंदर कोरियर के कई सामान नहीं थे। वहीं पास के शारदा फोम हाउस का भी शटर उखड़ा था। कोरियर के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी शारदा फोम हाउस के संचालक नमनाकला निवासी वैभव पोरडे को दी।
वह तत्काल दुकान पहुंचा और देखा कि काउंटर में 5-6 हजार रुपए (Thieves gang in city) नहीं थे। दोनों संस्थानों के संचालकों ने मामले की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें
CG murder news: घरेलू विवाद पर पति ने 3 बच्चों के सामने ही डंडे व रॉड से पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या
Thieves gang in city: DVR भी ले गए साथ
फोम हाउस के संचालक वैभव ने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे का DVR काट कर (Thieves gang in city) अपने साथ ले गए हैं। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए दुकान के आस-पास लेगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।कोरियर सर्विस से 2 लाख का सामान पार होने की संभावना
टीडीसी कोरियर सर्विस का संचालन दिल्ली से होता है। इसलिए काफी संख्या में सामान डिलीवरी के लिए रखे हुए थे। चोरों ने अधिकांश सामान पार कर दिया है। क्या-क्या सामान चोरी (Thieves gang in city) गया है यहां के संचालक को पता नहीं चल पाया है। दिल्ली से लिस्ट आने के बाद ही सामान चोरी होने का पता चल पाएगा। संचालक के अनुसार डेढ़ से 2 लाख रुपए का सामान चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें