शहर के मणिपुर निवासी पवन चौधरी के बहन की शादी कुछ दिन पूर्व दर्रीपारा स्थित एक होटल में थी। इस दौरान रिश्तेदारों व परिचितों द्वारा लिफाफे में रुपए दिए गए थे, जो 1.40 लाख रुपए थे। परिजन ने उक्त रुपए को एक बैग में डालकर कमरे में छोड़ दिया था। शादी खत्म होने के बाद रुपए सहित बैग होटल से गायब (Thieves gang arrested) था।
पवन चौधरी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो 2 संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। वे लग्जरी कार से आकर शादी में शामिल हुईं और होटल से बैग (Thieves gang arrested) ले जाते दिखी थीं।
कडिय़ा सांसी गिरोह की सदस्य हैं महिलाएं
पुलिस ने उक्त दोनों संदिग्ध महिलाओं की पहचान कडिय़ा सांसी गिरोह (Thieves gang arrested) के सदस्य के रूप की। यह अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल व लॉज या घरों से कीमती जेवरात व रुपए चोरी करता हैं। मामले में मणिपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंदौर मध्यप्रदेश गई थी। यह भी पढ़ें
Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार
Thieves gang arrested: ये हैं गिरफ्तार आरोपी
इंदौर पुलिस की मदद से मणिपुर पुलिस ने आरोपी रूबी छायल पति आकाश छायल 30 वर्ष, संध्या सिसोदिया पति मंगल सिंह सिसोदिया 28 वर्ष, उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवरिया, दिलीप सिसोदिया पिता स्व. मान सिंह सिसोदिया 35 वर्ष व श्याम सिसोदिया पिता निर्भय सिंह 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी (Thieves gang arrested) ग्राम कडिय़ा सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार, प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए सामान एवं 5 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरापियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें