अंबिकापुर

Thieves gang arrested: शादी समारोह में होटल से 1.40 लाख रुपए की चोरी करने वालीं 3 महिला समेत 5 इंदौर से गिरफ्तार

Thieves gang arrested: गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय कडिय़ा सांसी गिरोह के हैं सदस्य, कार से शादी समारोह में शामिल होने आईं थी 2 महिलाएं और रुपयों से भरा बैग लेकर हो गई थीं फरार, सीसीटीवी में घटना हुई थी कैद

अंबिकापुरDec 13, 2024 / 07:31 pm

rampravesh vishwakarma

Thieves gang arrested

अंबिकापुर. शादी समारोह से उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को मणिपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों (Thieves gang arrested) में 3 महिला व दो पुरूष शामिल हैं। ये सभी कडिय़ा सांसी गिरोह के सदस्य हैं, जो लग्जरी कार से शादी समारोह में आकर वारदात को अंजाम देते हैं। दरअसल कुछ दिन पूर्व मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह से 1 लाख 40 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के मणिपुर निवासी पवन चौधरी के बहन की शादी कुछ दिन पूर्व दर्रीपारा स्थित एक होटल में थी। इस दौरान रिश्तेदारों व परिचितों द्वारा लिफाफे में रुपए दिए गए थे, जो 1.40 लाख रुपए थे। परिजन ने उक्त रुपए को एक बैग में डालकर कमरे में छोड़ दिया था। शादी खत्म होने के बाद रुपए सहित बैग होटल से गायब (Thieves gang arrested) था।
पवन चौधरी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो 2 संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। वे लग्जरी कार से आकर शादी में शामिल हुईं और होटल से बैग (Thieves gang arrested) ले जाते दिखी थीं।
Thieves gang arrested

कडिय़ा सांसी गिरोह की सदस्य हैं महिलाएं

पुलिस ने उक्त दोनों संदिग्ध महिलाओं की पहचान कडिय़ा सांसी गिरोह (Thieves gang arrested) के सदस्य के रूप की। यह अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल व लॉज या घरों से कीमती जेवरात व रुपए चोरी करता हैं। मामले में मणिपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंदौर मध्यप्रदेश गई थी।
यह भी पढ़ें

Reena Giri murder case: ससुर ने 30 हजार की सुपारी देकर बहू की कराई थी हत्या, बेटे ने थाने में लगा ली थी फांसी, 4 गिरफ्तार

Thieves gang arrested: ये हैं गिरफ्तार आरोपी

इंदौर पुलिस की मदद से मणिपुर पुलिस ने आरोपी रूबी छायल पति आकाश छायल 30 वर्ष, संध्या सिसोदिया पति मंगल सिंह सिसोदिया 28 वर्ष, उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवरिया, दिलीप सिसोदिया पिता स्व. मान सिंह सिसोदिया 35 वर्ष व श्याम सिसोदिया पिता निर्भय सिंह 25 वर्ष को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपी (Thieves gang arrested) ग्राम कडिय़ा सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार, प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए सामान एवं 5 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरापियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Land fraud: पटवारी ने निजी खाते में दर्ज कर दी 3 करोड़ की सरकारी जमीन, कलेक्टर बोले- दोनों पर दर्ज कराओ एफआईआर

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Thieves gang arrested) में थाना प्रभारी मणिपुर एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, गणेश कदम, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश रजवाड़े व महिला आरक्षक किरण अमलावती शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / Thieves gang arrested: शादी समारोह में होटल से 1.40 लाख रुपए की चोरी करने वालीं 3 महिला समेत 5 इंदौर से गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.