अंबिकापुर

हमर लैब में रिजेंट टेस्टिंग किट नहीं, मरीजों को दी जा रही मैनुअल रिपोर्ट, जांच से लेकर इलाज में हो रही परेशानी

Hamar lab: मैनुअली जांच के भरोसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन, जांच रिपोर्ट पर भी कई लोग नहीं कर रहे भरोसा, एमएस का कहना कि किट के लिए सीजीएमएससी को लिखा गया है पत्र

अंबिकापुरOct 11, 2023 / 03:56 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Hamar lab: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हमर लैब में जांच के लिए रिजेंट टेस्टिंग किट खत्म हो गई है। इसकी वजह से 10 दिनों से ऑटोमेटिक सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है। इस जांच से कई बीमारियों का पता लगाया जाता है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन मैनुअली जांच करने का दावा कर रहा है। इधर मैनुअली जांच रिपोर्ट को लेकर मरीजों के मन में भी भ्रांति है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समय पर जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। हमर लैब अनुपयोगी साबित हो रहा है। हमर लैब में पिछले 10 दिनों से रिजेंट किट नहीं होने के कारण मरीजों की ऑटोमेटिक सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है।
इस स्थिति में मरीजों की मैनुअली सीबीसी जांच हो रही है। मैनुअली जांच में काफी वक्त लग रहा है, इसलिए समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इससे इलाज व ऑपरेशन में भी देरी हो रही है। मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात व महिला की मौत मामले की जांच शुरु, 6 सदस्यीय टीम गठित


अस्पताल में बढ़ी है मरीजों की संख्या
मौसम में बदलाव आने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हंै, इसलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। हर दिन लगभग 1 हजार से 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें लगभग 800 ओपीडी मरीजों की चिकित्सक सीबीसी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
वहीं भर्ती मरीजों को भी सीबीसी जांच कराना अनिवार्य होता है। इस स्थिति में हमर लैब में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक सीबीसी जांच होती है। लेकिन रिजेंट किट नहीं होने के कारण मैनुअली जांच हो रही है। इससे समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है।

इस चुनाव में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, विज्ञापन प्रसारण से पहले लेनी होगी अनुमति


कई मरीजों को बाहर करानी पड़ रही जांच
रिजेंट किट नहीं होने से हमर लैब में सीबीसी की ऑटोमेटिक जांच नहीं हो पा रही है। मशीन बंद पड़े हुए हैं। मैनुअली जांच में काफी समय लग रहा है। इस स्थिति में कई मरीज बाहर से अपनी सीबीसी जांच कराने को मजबूर हैं।

लिखा गया है पत्र
पिछले कुछ दिनों से रिजेंट किट नहीं होने से सीबीसी जांच प्रभावित है। मैनुअली जांच हो रही है। किट के लिए सीजीएमएससी को पत्र लिखा गया है। अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
डॉ. आरसी आर्या, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक

Hindi News / Ambikapur / हमर लैब में रिजेंट टेस्टिंग किट नहीं, मरीजों को दी जा रही मैनुअल रिपोर्ट, जांच से लेकर इलाज में हो रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.