शहर के दर्रीपारा निवासी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता का गुदरी बाजार में सब्जी दुकान है। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंदकर घर चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दुकान खोला (Theft in shops) तो पैसे रखने वाला गल्ला खुला था और 7 सौ रुपए नकद व की पैड मोबाइल नहीं थे। देखने के बाद पता चला कि चोरों ने शेड उखाडक़र वारदात को अंजाम दिया था।
इस तरह गुदरी बाजार में अन्य व्यवसायियों (Theft in shops) ने भी दुकान खोला तो पता चला कि मोनू केसरी के दुकान से 1200 नकद व चप्पल-जूता, गुड्डू गुप्ता के सब्जी दुकान से 2000 रुपए नकद, राजू अग्रवाल के किराना दुकान से करीब 7000 रुपए नकद व किराना सामग्री तथा उमाशंकर गुप्ता के सब्जी दुकान से करीब 4000 नकद गायब हैं।
यह भी पढ़ें