कोतवाली थाना क्षेत्र के घुटरापारा पानी टंकी के पास निवासी मो. रिंकू खान शनिवार को घर में ताला बंदकर पत्नी का इलाज कराने झारखंड के गढ़वा (Theft in house) गया था। गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले भाई की पत्नी ने देखा कि रिंकू के घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसे लगा कि सभी इलाज कराकर लौट गए होंगे।
फिर उसने भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने तत्काल घटना की जानकारी रिंकू खान को दी। इस पर उसने बताया कि अभी हमलोग रास्ते में हैं। वापस आने पर रिंकू व उसकी पत्नी ने सामान का मिलान किया तो आलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और गुल्लक में भरे 10 हजार रुपए गायब थे।
सूचना पर वार्ड पार्षद सतीश बारी मौके पर पहुंचे और घटना (Theft in house) की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें
Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार
Theft in house: दीवान में थी आलमारी की चाबी
चोर घर के मेन गेट सहित 3 ताले तोडक़र कमरे के अंदर घुसे। इसके बाद दीवान के ड्रॉज से अलमारी की चाबी निकाली। फिर एक आलमारी तो चाबी से खोली लेकिन 2 आलमारी (Theft in house) को तोड़ दिया। आलमारी से जेवर व रुपए निकालने के बाद फरार हो गए। चोरों ने गुल्लक से रुपए निकालने के बाद उसे कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास फेंक दिया था। यह भी पढ़ें